किस विटामिन की कमी से लोगों को चीटियों से लगता है डर, एक्सपर्ट ने बताई वजह

Must Read

Fear of Ants : हमारे देश में ऐसे कई लोग होते हैं जिन्हें कई चीजों से डर लगता है. जैसे- कुछ लोगों को छिपकली से, किसी को सांप से, किसी को अन्य चीजों से डर लगता है. लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्‍हें चींटियों से भी डर लगता है? वैसे तो यह सुनने में थोड़ा अजीब और फिल्मों की कहानियों जैसा लगता है कि लोगों को चींटियों से डर लगता है, लेकिन बता दें कि यह सच है कि कुछ लोगों को चींटियों से डर लगता है. इसका मुख्‍य कारण है कि हमारे शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी से ऐसा होता है.

जानकारी देते हुए बता दें कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, बताया जा रहा है कि यहां 25 साल की महिला ने चींटियों के डर से सुसाइड कर लिया. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, यह घटना 4 नवंबर को घटित हुई. इस मामले को लेरक पुलिस का कहना है कि महिला बचपन से ही चींटियों से डरती थी और इसे लेकर पैतृक गांव में उसकी काउंसलिंग भी हो चुकी थी. महिला ने सुसाइड से पहले एक लेटर भी लिखा, जिसमें उसने लिखा कि ‘मैं माफी चाहती हूं कि मैं इन चींटियों के साथ नहीं रह सकती. बेटी का ख्याल रखना. सावधान रहना.”

चीटियों से डर लगने के कारण

डॉक्‍टरों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की बीमारी को मायरमेकोफोबिया कहा जाता है. यह एक तरह का फोबिया है, उन्‍होंने बताया कि इसमें व्यक्ति को चींटियों से अत्यधिक डर या घबराहट महसूस होती है. इतना ही नही बल्कि यह डर इतना ज्यादा होता है कि व्यक्ति चींटियों के बारे में सोचकर भी बेचैन हो जाता है. बता दें कि जिन्‍हें चींटियों से डर लगता है, उनमें कई शारीरिक और मानसिक लक्षण दिखाई देते हैं, जैसे कि दिल की धड़कन तेज होना, पसीना आना या कांपना, और चींटियों से जुड़ी जगहों या चीजों से दूर भागना.

इस विटामिन के कमी की वजह से हो सकती है बीमारी

फिलहाल इस मामले को लेकर अभी तक कोई ठोस सबूत नही पाया गया कि यह किस विटामिन्स के कमी के कारण होता है. लेकिन कई जगह इस बात का उल्लेख किया गया है कि यह विटामिन B12 की कमी के कारण होने की संभावना है. बता दें कि विटामिन B12 नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है. जानकारी देते हुए बता दें कि जब नर्वस सिस्टम कमजोर हो जाता है, तो छोटी-छोटी चीजें भी डर का कारण बन सकती हैं.

इसे भी पढ़ें :- ऐसा क्या छुपा रहें जिनपिंग कि ट्रंप के साथ मीटिंग की नही दिखाई तस्वीर और न ही दी कोई जानकारी

Latest News

विवाह में आ रही है परेशानियां तो, इस दिन करें ये उपाय, पाएं सुख और सौभाग्य

Vivah Panchami 2025 : हमारे हिंदू धर्म में विवाह पंचमी का त्योहार बहुत ही पवित्र और पावन माना गया...

More Articles Like This