Jammu-Kashmir: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के दो जवानों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों जवान नौशेरा सब-डिवीजन में 3 पंजाब रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं. इनकी तैनाती नौशेरा में अग्रिम पोस्ट पर है. हालांकि, सेना या पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों की माने तो, दोनों इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइटों के जरिए पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के संपर्क में थे. दोनों नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधियों, लोकेशन और अन्य खुफिया जानकारी दुश्मन तक पहुंचा रहे थे. सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली से आई विशेष टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ शुरू की थी.
इनमें से एक जवान शनिवार की सुबह चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे सियोट क्षेत्र में पकड़कर सेना के हवाले कर दिया. सूत्रों की माने तो, ऑपरेशन सिंदूर के समय भी इन्होंने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को खुफिया जानकारियां लीक की थीं. टीम दोनों से पूछताछ कर रही है.

