Red Fort Blast Delhi: सोमवार शाम दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास खड़ी एक कार में अचानक हुए तेज धमाके ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. विस्फोट के बाद कार में लगी भीषण आग ने पास में खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे आसपास अफरा-तफरी फैल गई. दिल्ली फायर सर्विसेज को शाम 6:55 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत सात फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. आग को नियंत्रण में ले लिया गया है, जबकि घटना की जांच जारी है.
घटना लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुई, जहां उस वक्त काफी भीड़ थी. धमाके की ताकत इतनी थी कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और खड़ी गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा. प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2-3 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और ब्लास्ट के कारणों की पड़ताल कर रही हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धमाका कार के सीएनजी सिलेंडर फटने से हुआ या किसी अन्य वजह से.
अधिकारी का बयान आया सामने
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि यह एक पार्क्ड कार में ब्लास्ट था जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ. हमने तुरंत रिस्पॉन्स दिया और आग बुझा दी. कोई मौत की खबर नहीं है, लेकिन घायलों को इलाज मुहैया कराया जा रहा है.” पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आसपास के दुकानदारों व गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है.
फरीदाबाद में मिले थे विस्फोटक
इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि आज ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ. जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद के धौज गांव में एक किराए के फ्लैट से करीब 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक बनाने वाला केमिकल) बरामद किया गया. यह सामग्री सूटकेसों और प्लास्टिक कंटेनरों में छिपाकर रखी गई थी.

