डॉक्टरों की गिरफ्तारी पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी का आया बयान, ‘इनसे कोई लेना देना नहीं, केवल पेशेवर संबंध!’

Must Read

New Delhi: दो डॉक्टरों के नाम आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद फरीदाबाद के धौज स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर खेद जताया है. साथ ही मामले की जांच में पुलिस को भी सहयोग करने की बात कही है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने अपना पक्ष जारी किया है. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. भूपिंदर कौर ने बुधवार को मामले में खेद जताया है.

संस्थान का इन डॉक्टरों के साथ केवल पेशेवर संबंध

उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में हिरासत में लिए गए दो डॉक्टरों से यूनिवर्सिटी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि संस्थान का इन डॉक्टरों के साथ केवल पेशेवर संबंध है. दिल्ली ब्लास्ट से कैंपस का कनेक्शन जुड़ा इसके लिए उनको खेद है लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी तरह की गलत गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जाता है. बयान में कहा गया कि हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से बेहद दुखी और व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं.

हमारी संवेदनाएं दुखद घटनाओं से प्रभावित सभी निर्दोष लोगों के साथ

हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इन दुखद घटनाओं से प्रभावित सभी निर्दोष लोगों के साथ हैं. हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में ले लिया है. वाइस चांसलर ने मामले की जांच को लेकर पुलिस का सहयोग करने की बात कही है. साथ ही छात्रों से कैंपस में शांति बनाए रखने की अपील की है. अल-फलाह यूनिवर्सिटी तब सुर्खियों में आई जब वहां कार्यरत दो डॉक्टरों को 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.

इसी यूनिवर्सिटी में कार्यरत था संदिग्ध डॉक्टर उमर

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट में दस लोगों की मौत मामले का संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद भी इसी यूनिवर्सिटी में कार्यरत था. पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा टीमें परिसर की छानबीन कर रही हैं और इस सिलसिले में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं जबकि 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें डॉक्टर और छात्र शामिल हैं.

हमले वाली कार के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में होने की बात खारिज

इसी बीच फरीदाबाद पुलिस ने बुधवार को एक बयान जारी कर हमले वाली कार के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में होने को खारिज किया है. पुलिस ने X पर पोस्ट कर लिखा कि कुछ मीडिया चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर प्रसारित हो रही है कि लाल किला दिल्ली के सामने विस्फोट हुई संदिग्ध i20 कार पिछले 10/11 दिनों से अल-फलाह यूनिवर्सिटी धौज में थी. फरीदाबाद पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नही करती है और इस खबर का खंडन करती है.

इसे भी पढ़ें. UP: ‘हॉकी इंडिया में यूपी का अविस्वमरणीय योगदान’ विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत करते हुए बोले CM योगी

Latest News

दिल्ली धमाके में पाकिस्तान का निकला कनेक्शन, पूछताछ में आतंकी संगठन जैश से जुड़े मिले तार

Delhi Car Blast : वर्तमान में दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के तार अब पाकिस्तान से जुड़ गए हैं....

More Articles Like This