पाकिस्तानी रैपर के नेपाल में भारतीय तिरंगा लहराने पर भडके कट्टरपंथी, मिला जवाब- ‘मैं इसे दोबारा करूंगा’

Must Read

New Delhi: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने नेपाल में अपने कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय तिरंगा उठाकर मंच पर लहरा दिया. तल्हा की इस हरकत पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कई लोगों ने तो तारिफ भी की लेकिन कुछ कट्टरपंथी यूज़र्स ने तो तल्हा को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना भी बनाया. विवाद बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने कहा कि अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है तो होने दो. मैं इसे दोबारा करूंगा.

फैन ने भारतीय तिरंगा थमाया

सोशल मीडिया पर तल्हा की खूब चर्चा हो रही है. उनके नेपाल में किए गए ऐसे कदम ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी. दरअसल, नेपाल में हुए शो के दौरान 30 साल के तल्हा अंजुम परफॉर्म कर रहे थे. इसी बीच भीड़ में मौजूद एक फैन ने उन्हें भारतीय तिरंगा थमाया. तल्हा ने झंडा लेने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई. उन्होंने इसे सिर के ऊपर लहराया और फिर अपने कंधे पर डालकर पूरे आत्मविश्वास के साथ गाना जारी रखा. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया.

दो हिस्सों में बंट गया सोशल मीडिया

तल्हा की इस हरकत पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कई लोग इसे साउथ एशियाई एकता का संदेश बताते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग खासकर पाकिस्तान में इसे सीमा पार करने जैसा बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. कुछ कट्टरपंथी यूज़र्स ने तो तल्हा को सोशल मीडिया पर जमकर निशाना भी बनाया. विवाद बढ़ने के बाद तल्हा अंजुम ने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर आलोचकों को जवाब दिया.

मेरे दिल में नफरत के लिए जगह नहीं

उन्होंने कहा कि भारतीय तिरंगा लहराना उनके लिए मानवता की अभिव्यक्ति थी न कि किसी तरह का राजनीतिक कदम. उन्होंने लिखा मेरे दिल में नफरत के लिए जगह नहीं है. मेरी कला की कोई सीमा नहीं है. अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है तो होने दो. मैं इसे दोबारा करूंगा. मीडिया, जंग की राजनीति या गलत प्रचार की मुझे परवाह नहीं. उर्दू रैप हमेशा सीमाहीन था और रहेगा. उनकी इस प्रतिक्रिया को भी सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट और आलोचना दोनों मिले.

यूनुस के साथ मिलकर बनाई यंग स्टनर्स नाम की उर्दू रैप जोड़ी

तल्हा अंजुम पाकिस्तान के मशहूर हिप-हॉप आर्टिस्ट हैं. उनका जन्म कराची में हुआ. साल 2012 में उन्होंने रैपर तल्हा यूनुस के साथ मिलकर यंग स्टनर्स नाम की उर्दू रैप जोड़ी बनाई. इस ग्रुप ने पाकिस्तान ही नहीं भारत सहित पूरे साउथ एशिया में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. अपने गानों, रैप स्टाइल और वोकल फ्लो के कारण तल्हा युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स फॉलो करते हैं.

इसे भी पढ़ें. UP: सीएम योगी ने भरा SIR फॉर्म, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आप सभी अवश्य भरें SIR फॉर्म

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This