UP: सीएम योगी ने भरा SIR फॉर्म, एक्स पर पोस्ट कर कहा- आप सभी अवश्य भरें SIR फॉर्म

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: आज (मंगलवार) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के लिए अपना फॉर्म भरा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में यह फॉर्म भरा. सीएम योगी गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ संख्या 223 के पंजीकृत मतदाता हैं. वह वर्तमान में गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

गोरखपुर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) फॉर्म भरा. मालूम हो कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग बीते 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में एक पोस्ट भी किया है. पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं ‘सत्यापित मतदाता’, आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत गोरखपुर में अपना गणना प्रपत्र स्वयं भरकर उपलब्ध कराया. आप सभी SIR फॉर्म अवश्य भरें. आपका यह छोटा सा प्रयास भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा.”

सीएम योगी ने फार्म भरते के बाद BLO को लौटाया

इस अभियान के तहत बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर जाकर मुख्यमंत्री को एसआईआर फॉर्म सौंपा. इसे भरने के बाद सीएम ने फॉर्म BLO को लौटा दिया.

4 दिसंबर तक चलेगा SIR का दूसरा फेज

मालूम हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर का दूसरा चरण 4 नवंबर को शुरू हुआ और यह 4 दिसंबर तक चलेगा. यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में चल रही है.

Latest News

नारायण मूर्ति ने फिर अलापा 72 घंटे काम करने का राग, चीन के 9-9-6 रूल का दिया उदाहरण

Narayana Murthy : आज कल के समय में कामकाज के साथ लेकर दुनिया में अक्सर प्रोडक्टिविटी और विकास को...

More Articles Like This