अमेरिका से भारत लाया गया लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, इन मामलों में होगी पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटे भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसे NIA ने अरेस्ट कर लिया है. NIA सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अनमोल बिश्नोई उतरा. और अब एजेंसियां अलग-अलग मामलों में उससे पूछताछ करेंगी.

अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में दर्ज हैं कई केस

मालूम हो कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई आपराधिक केस दर्ज हैं. केंद्र सरकार ही ये तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी के पास पूछताछ के लिए भेजा जाए. अनमोल बिश्नोई से जुड़े तीन सबसे बड़े मामलों की बात करें तो, उनमें मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है.

मालूम हो कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, अप्रैल 2024 में एक्टर सलमान खान के घर पर गोलीबारी से जुड़े मामले में वांटेड है. मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर दो प्रस्ताव भेजे थे. मुंबई पुलिस के अधिकारी के अनुसार, यह एक मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन था. मुंबई पुलिस भी अनमोल की हिरासत मांगेगी, जिससे उनके पास दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके.

NIA ने अनमोल पर घोषित था 10 लाख का इनाम

एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था. इसके अलावा, एनसीपी नेता नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था, जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से “निकाल” दिया गया.

गोली मारकर की गई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 की रात को उनके बेटे जीशान के बांद्रा वाले दफ्तर के सामने हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी थी. इस हत्याकांड में अनमोल के बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Latest News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

Nitish Kumar: बुधवार को नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने...

More Articles Like This