वियतनाम में बाढ़ से मचा हाहाकार, 67,700 से ज्यादा घर डूबे, अनाज और पशुओं पर भी आया संकट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vietnam Floods: वियतनाम में बाढ़ से हाहाकार मच गया है. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने वियतनाम डिज़ास्टर एंड डाइक मैनेजमेंट अथॉरिटी के हवाले से बताया कि वियतनाम के सेंट्रल इलाके में भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. इसके अलावा नौ लोग लापता हैं. अधिकारियों की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.

67,700 से ज्यादा घर डूब गए (Vietnam Floods)

अथॉरिटी के मुताबिक, बाढ़ से 67,700 से ज्यादा घर डूब गए हैं और 168 दूसरी संरचनाओं को नुकसान हुआ है. 13,000 हेक्टेयर से ज्यादा चावल और दूसरी फसलें, साथ ही 88 हेक्टेयर मछली पालन फार्म डूब गए, जबकि 30,700 से ज्यादा जानवर और मुर्गियां मारे गए या बह गए. सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस भयावह बाढ़ की वजह से लगभग 3 ट्रिलियन वियतनामी डोंग के आर्थिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है. इसका मतलब है कि लगभग 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के आर्थिक नुकसान का अनुमान है.

ट्रांसपोर्ट सर्विस बुरी तरह से हुई प्रभावित

इससे पहले सिन्हुआ ने सरकारी मीडिया के हवाले से बताया था कि ट्रांसपोर्ट सर्विस बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. वियतनाम रेलवे कॉर्पोरेशन ने हाल के दिनों में 14 पैसेंजर ट्रेनों को रोक दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिजली जाने से कई राज्यों में 1 मिलियन से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. खान होआ प्रांत के 14 इलाकों और वार्डों में करीब 9,000 घर पानी में डूब गए. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर लैंडस्लाइड हुई, जिसके बाद ट्रैफिक में भी रुकावट आई है. इसकी वजह से लोगों की सुरक्षा को खतरा है. हालांकि, बुधवार सुबह तक बाढ़ वाले इलाकों से 6,500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर भेजा जा चुका था.

लैंडस्लाइड में सात लोगों की मौत

खान होआ प्रांत में बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड में सात लोगों की मौत हो गई. उसी प्रांत में दो और लोगों का पता नहीं चल पाया है. डा नांग शहर में एक और लैंडस्लाइड के बाद तीन लोग लापता हैं. क्वांग ट्राई प्रांत और ह्यू शहर में बाढ़ के पानी में बह जाने के बाद एक-एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है. इस बाढ़ में क्वांग ट्राई प्रांत और ह्यू शहर के 13,759 घर डूब गए. यहां पर 7,000 हेक्टेयर चावल के खेत बर्बाद हो गए. इसके अलावा बाढ़ में 357 जानवर और 4,900 मुर्गियां मर गई या बह गईं. क्वांग ट्राई प्रांत, ह्यू शहर, क्वांग न्गाई प्रांत और लाम डोंग प्रांत में ट्रांसपोर्ट नेटवर्क बुरी तरह बाधित रहे.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ट्रंप के दावे फेल! चीन के भी दुष्प्रचार का बड़ा खुलासा

Latest News

पेरिस के म्यूजियम में तीन दशक बाद प्रिंसेस डायना को मिली जगह, उनके रिवेंज ड्रेस में दिखा भावुक क्षण

Paris: पेरिस के पॉपुलर ग्रेविन वैक्स म्यूजियम में करीब तीन दशक बाद प्रिंसेस डायना को जगह मिल ही गई....

More Articles Like This