Canada Nicholas Singh: देश की टॉप 25 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल भारत मूल के 24 वर्षीय निकोलस सिंह को कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने टोरंटो में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था और उसके खिलाफ कनाडा-भर में वॉरंट जारी था. पुलिस के मुताबिक, सिंह पर पैरोल तोड़ने और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले पहले से मामले दर्ज थे.
पुलिस टीम बाथर्स्ट स्ट्रीट और ड्यूपॉन्ट स्ट्रीट इलाके में नियमित गश्त के दौरान मौजूद थी. इसी दौरान अधिकारियों को एक वाहन में सिंह दिखाई दिया. टीम ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया और बिना किसी प्रतिरोध के उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार करते समय निकोलस सिंह के पास एक फायरआर्म, एक्सटेंडेड मैगज़ीन और गोलियां बरामद हुईं.
सिंह पर पहले से थे कई गंभीर आरोप
अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पहले भी हथियार चलाने, सशस्त्र लूट और प्रतिबंधित हथियार रखने जैसे मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है. उसे पांच वर्ष, पांच महीने और दस दिनों की सजा सुनाई गई थी, लेकिन पैरोल अवधि के दौरान वह फरार हो गया था. इसी वजह से वह कनाडा की सबसे बड़ी वांछित सूची में शामिल कर लिया गया था.
गिरफ्तारी के बाद टोरंटो पुलिस ने कहा…
गिरफ्तारी के बाद टोरंटो पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में बढ़ते गैंग-संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है. अधिकारियों ने बताया कि हथियार और गोलियों के साथ सिंह का पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि वह बड़े अपराध की तैयारी में भी हो सकता था.
पुलिस ने बताया कि सिंह को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उस पर पैरोल उल्लंघन और नए हथियार संबंधी मामलों में मुकदमा चलाया जाएगा. फिलहाल, पुलिस उसकी गतिविधियों और संपर्कों की जांच कर रही है.

