चीन से युद्ध के बीच ताइवान खरीदेगा हथियार, नए एयर डिफेंस डोम का किया ऐलान, पेश करेगा विशेष बजट

Must Read

Taiwan: चीन की धमकियां ताइवान पर बेअसर साबित हो रही हैं. ताइवान हथियारों की खरीद के लिए 40 अरब अमेरिकी डॉलर का एक विशेष बजट पेश करेगा. राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. इसमें ताइवान डोम नामक एक वायु-रक्षा प्रणाली का निर्माण भी शामिल होगा जो उच्च स्तरीय खोज और अवरोधन क्षमता से लैस होगी.

अमेरिका के दबाव के बीच लिया जा रहा निर्णय

बता दें कि यह निर्णय ताइवान पर उसके रक्षा खर्च में बढ़ोतरी करने के अमेरिका के दबाव के बीच लिया जा रहा है. यह बजट आठ वर्षों 2026 से 2033 तक चरणबद्ध रूप से खर्च किया जाएगा. यह घोषणा उस समय की गयी है जब लाई पहले ही ताइवान के रक्षा खर्च को उसके सकल घरेलू उत्पाद के पांच प्रतिशत तक बढ़ाने का संकल्प व्यक्त कर चुके हैं.

रक्षा बजट को बढ़ाते हुए 31.18 अरब अमेरिकी डॉलर आवंटित

फिलहाल ताइवान ने 2026 के लिए अपने रक्षा बजट को बढ़ाते हुए 31.18 अरब अमेरिकी डॉलर आवंटित किए हैं जो कुल रक्षा व्यय को 3.3 प्रतिशत तक ले जाएगा. लाई ने बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख में इस घोषणा का पूर्वावलोकन किया था. जिसमें कहा गया कि यह विशेष बजट अमेरिका से हथियार खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा.

40 अरब अमेरिकी डॉलर इस विशेष बजट की अधिकतम सीमा

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने बुधवार को कहा कि 40 अरब अमेरिकी डॉलर इस विशेष बजट की अधिकतम सीमा है. इसका उपयोग सटीक तरीके से लक्ष्य को भेदने वाली मिसाइलें खरीदने और ताइवान तथा अमेरिका के बीच उपकरणों एवं प्रणालियों के संयुक्त विकास और खरीद पर किया जाएगा.

चीन बल का इस्तेमाल करके चीजें हल करने की सोच छोड़ दे

19 नवंबर को ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा था कि चीन बल का इस्तेमाल करके चीजें हल करने की सोच छोड़ दे. ताइवान अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनी सबमरीन बना रहा है. समुद्री सप्लाई लाइन मजबूत कर रहा है और साथ में एयर डिफेंस और मिसाइल सिस्टम अपग्रेड कर रहा है.

इसे भी पढ़ें. सीएम रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली का विजन! भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय से बातचीत में कहा- एक भारत श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ…

Latest News

गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजी दिल्ली, एक ही दिन में 3 जगहों को गैंगस्टर्स ने बनाया निशाना

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठी है. यहां एक ही रात...

More Articles Like This