FBI ने हत्यारे नजीर पर घोषित किया 50 हजार डॉलर का इनाम, अमेरिका में हुई थी भारतीय मां-बेटे की हत्या

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shashikala Narra Murder Case: एक भारतीय महिला और उसके 6 साल के बेटे की अमेरिका में 2017 में नृशंस हत्या घटना हुई थी. इस मामले में फरार नजीर की तलाश तेज हो गई है. संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने हमीद की गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 50,000 डॉलर का इनाम घोषित किया है.

FBI ने भारत सरकार से की हमीद के प्रत्यर्पण की मांग

FBI ने भारत सरकार से अपील की है कि हमीद के प्रत्यर्पण में मदद करे. दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में 23 मार्च 2017 को मेपल शेड स्थित अपार्टमेंट में शशिकला नर्रा (38 वर्ष) और उनके बेटे अनीश नर्रा (6 वर्ष) के शव मिले थे. शव के पोस्टमॉर्टम में यह सामने आया था कि दोनों की हत्या गर्दन पर चाकू से वार कर की गई है. बेटे अनीश का सिर शरीर से अलग हो गया था और दोनों के शरीर पर अनगिनत घाव के निशान थे.

जांच के दौरान हुआ ये खुलासा

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी नजीर हमीद, जो भारतीय नागरिक है, पीड़ितों के ही अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था. हत्याओं की जांच आगे बढ़ने पर उसकी पहचान संदिग्ध व्यक्ति के रूप में हुई, क्योंकि यह पता चला कि वह पीड़ितों के पति और पिता का पीछा कर रहा था. हत्याओं के 6 महीने बाद वह भारत भाग आया और तब से यहीं छिपा है.

घटनास्थल पर मिली खून की एक बूंद किसी पीड़ित की नहीं थी. बाद में उस खून का डीएनए हमीद से मैच हो गया. हमीद पर फरवरी 2025 में हत्या सहित छह गंभीर आरोप लगाए गए.

इस जघन्य अपराधी को बिना देरी अमेरिका लाया जाए

न्यू जर्सी गवर्नर फिल मर्फी ने पिछले सप्ताह भारत के राजदूत विनय क्वात्रा को फोन कर हमीद को प्रत्यर्पण में तुरंत सहयोग करने की मांग की. बर्लिंगटन काउंटी अभियोजक लाचिया ब्रैडशॉ ने कहा, ‘न्याय की कोई सीमा नहीं होती. हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि इस जघन्य अपराधी को बिना देरी अमेरिका लाया जाए ताकि वह अपने किए की सजा भुगते’.

FBI ने हमीद को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला है

हमीद को FBI ने अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला है. अधिकारियों ने बताया कि हमीद के खिलाफ आरोपों की घोषणा में देरी हुई, क्योंकि जांचकर्ता अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रहे थे और भारत से उसके प्रत्यर्पण के लिए संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ काम कर रहे थे. वहीं, अब FBI ने उसकी जांच में सहयोग करने वाले को 50,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की है.

Latest News

Kushinagar Accident: बेकाबू डंपर ने पांच वाहनों में मारी टक्कर, दो की मौत, कई लोग गंभीर

Kushinagar Accident: कुशीनगर से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां बुधवार की दोपहर कसया के पकवाइनार चौराहा...

More Articles Like This