Kushinagar Accident: कुशीनगर से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां बुधवार की दोपहर कसया के पकवाइनार चौराहा स्थित फोरलेन पर उस समय लोगों में चीख-पुकार के बीच अफरा-तफरी मच गई, जब एक बेकाबू डंपर ने पांच वाहनों में टक्कर मार दिया. इस हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
घटना के बीच मची चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिन में करीब 12 बजे कसया के पकवाइनार चौराहा पर आगे चल रहे एक साइकिल सवार को रौंदने के बाद तेज रफ्तार डंफर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत लेन में घुसा तो सामने से आ रहे ई-रिक्शा, एक बाइक, ट्रक एंव ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया. इस हादसे के बाद चीख-पुकार के बीच मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.

दुर्घटना में ये लोग हुए घायल
जिसे भी घटना की जानकारी हुई, वह मौके की तरफ दौड़ पड़ा. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार कसया के भैंसहा निवासी शिवकुमारी देवी (42 वर्ष), लक्ष्मी पटेल (16), काजल (17), बाइक सवार देवरिया जिले के महुआडीह थाने के सहोदर पट्टी निवासी चंदन राजभर (23), केशव कुमार (21 वर्ष) और कसया के शामपुर हतवा निवासी ट्रैक्टर चालक अजय सिंह सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में तीन का नाम व पता ज्ञात नहीं हो सका है.
थानाध्यक्ष अभिनव मिश्र ने बताया
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों की मदद से तत्काल घायलों को सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की. थानाध्यक्ष अभिनव मिश्र ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है और आठ लोग घायल हुए है. मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. डंपर को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

