अलीगढ़ः कहा जाता है कि गुस्से में लिया गया हर फैसला गलत होता है. कुछ इसी तरह फैसला ले लिया एक युवक ने. शादी में डीजे पर नाचने से टोकने पर उसके सिर इस कदर गुस्सा चढ़ा कि उसने कार से रौंदकर तीन बुजुर्गों की जान लेकर अपने हाथ खून से रंग लिए. दिल को दहला देने वाली यह घटना अलीगढ़ में बुधवार की देर रात हुई.
कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में देर रात हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कासगंज जिले के गंजडुंडवारा के कादरी रोड स्थित एक पैलेस में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार की रात जेड पैलेस में वहीं के मंशा नगला निवासी राम सनेही के बेटे विकास की शादी का कार्यक्रम चल रहा था.
बुजुर्गों ने डांस पर जताई थी आपत्ति
अपने चचेरे भाई की बेटे की शादी में सुरेश चंद्र, उनके छोटे भाई गिरीश और साडू ब्रजेश भी शामिल हुए थे. देर रात करीब एक बजे डीजे पर युवक-युवतियां डांस कर रहे थे. यह देख मौजूद बुजुर्गों ने आपत्ति जताई तो थाना द्रेगंज मलखान नगला निवासी रिश्तेदार युवक ने गाली गलौच कर दी. ज्यादा आपत्ति जताने पर डीजे बंद कर दिया.
घटना के बाद फरार हुआ आरोपी
विवाद के दौरान सुरेश, गिरीश और ब्रजेश बाहर आकर बीड़ी पीने लगे. तभी वह युवक गुस्से में आया और अपनी ईको कार बैक करते हुए तीनों को रौंद दिया. सुरेश के बेटे रिंकू उर्फ सुधीर ने बताया कि आरोपी ने दोबारा तीनो पर कार चढ़ाई और फरार हो गया.
एक के बाद एक तीनों बुजुर्गों ने तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल तीनों बुजुर्गों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया गया. ले जाते समय ब्रजेश की रास्ते में मौत ह गई, जबकि गिरीश ने अलीगढ़ सिविल लाइन क्षेत्र के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया और गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सुरेश चंद्र की जेएन मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी हैं.

