30 से ज्यादा देशों के लोग अमेरिका में नहीं कर सकेंगे एंट्री! ट्रंप ट्रैवल बैन बढ़ाने की कर रहे तैयारी   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Trump Travel Ban: अमेरिका ने हाल ही में 19 देशों पर ट्रेवल बैन लगा दिया है. इसके बाद अब अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने गुरुवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अपने मौजूदा ट्रैवल बैन को 19 देशों से बढ़ाकर 30 से अधिक देशों तक बढ़ाने की योजना बना रहा है. हालांकि उन्‍होंने ये नहीं बताया कि कौन-कौन से नए देश इस लिस्ट में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि संख्या 30 से अधिक होगी.

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सटीक संख्या नहीं बताऊंगी, लेकिन यह 30 से ज्यादा है और राष्ट्रपति ट्रंप लगातार विभिन्न देशों का मूल्यांकन कर रहे हैं. नोएम ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि और किन देशों को इस लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

किन देशों पर लगेगा ट्रैवल बैन?

उन्‍होंने कहा कि यदि किसी देश की सरकार स्थिर नहीं है, अगर वो देश अपने नागरिकों की पहचान की पुष्टि करने में हमारी मदद नहीं कर सकता, तो हम क्यों उस देश के लोगों को अमेरिका आने दें? हालांकि इससे पहले रिपोर्ट किया कि ट्रंप प्रशासन 36 और देशों पर ट्रैवल बैन लगाने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट में बताया कि इस लिस्ट का विस्तार करना उन प्रवासन कदमों में एक और बड़ा बढ़ाव होगा, जो प्रशासन ने पिछले हफ्ते वॉशिंगटन डी.सी. में दो नेशनल गार्ड सदस्यों की गोलीबारी के बाद उठाए थे.

क्यों सख्त किए गए नियम?

अमेरिका में हाल ही में व्हाइट हाउस के पास एक हमला हुआ था. इसमें दो नेशनल गार्ड सदस्यों को गोली लगी थी. इसी घटना के बाद अमेरिकी ने कई देशों पर ट्रैवल बैन लगाया. जांचकर्ताओं के मुताबिक, गोलीबारी एक अफगान नागरिक ने की थी. इस घटना के कुछ दिनों बाद ट्रंप ने वादा किया कि वो सभी तीसरी दुनिया के देशों से आने वाले प्रवासन को स्थायी रूप से रोक देंगे, हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया और न ही तीसरी दुनिया (Third World Countries) की परिभाषा बताई.

इससे पहले, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती लोकतांत्रिक राष्ट्रपति जो बाइडेन के शासन के दौरान मंजूर हुई शरण (asylum) मामलों और 19 देशों के नागरिकों को जारी हुई ग्रीन कार्ड्स की व्यापक समीक्षा का आदेश दिया है.

12 देशों पर लगाया था प्रतिबंध

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने जून में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया था और 7 अन्य देशों के लोगों पर सीमित पाबंदियां लगाईं थीं. ट्रंप का कहना है कि यह कदम विदेशी आतंकवादियों और अन्य सुरक्षा खतरों से अमेरिका को बचाने के लिए जरूरी है. यह प्रतिबंध प्रवासियों (immigrants) और गैर-प्रवासियों (जैसे पर्यटक, स्टूडेंट और व्यवसायिक यात्री)- दोनों पर लागू होते हैं.

इसे भी पढें:-पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्‍ट्रपति का अभिवादन, गिफ्ट में दी रूसी भाषा में लिखी श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति

Latest News

NPCI-ACLEDA साझेदारी के तहत कंबोडिया में भारत का UPI किया जाएगा स्वीकार

एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स ने कंबोडिया में स्थित ACLEDA बैंक के साथ साझेदारी की है, ताकि इस दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश...

More Articles Like This