Swadesh Event: 100 साल पुराने ईयररिंग ने Nita Ambani के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस, सादगी से जीत लिया दिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नीता अंबानी भारतीय विरासत को केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं. हाल ही में वे रिलायंस के स्वदेश ब्रांड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नीले रंग की साड़ी पहने नजर आईं. इस इवेंट में सोनम कपूर, खुशी कपूर, अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जान्हवी कपूर सहित कई बड़े सितारों ने शिरकत की. नीता अंबानी ने स्वदेश द्वारा डिजाइन की गई साड़ी के साथ मनीष मल्होत्रा के बनाए हुए ब्लाउज को पेयर किया था, जिसकी रंगत और उसमें बने खास पैटर्न सभी का ध्यान खींच रहे थे.

वहीं, उन्होंने अपने इस लुक को अपने पर्सनल ज्वेलरी कलेक्शन से पूरा किया था. नीता अंबानी ने एक बार फिर अपने अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी साड़ी पर बेहद बारीक और जटिल डिजाइन तैयार किए गए हैं, जिन्हें पारंपरिक जरी की कारीगरी से बुना गया है. साड़ी के साथ पेयर किया गया ब्लाउज भी अपनी हर डिटेल में खास और अलग दिखाई देता है. चलिए देख लेते हैं उनके इस एलिगेंट और रॉयल लुक की हर एक खासियत क्या है.

पिकॉक कलर की है साड़ी

नीता अंबानी ने भारत के कलाकारों और कारीगरों के सम्मान में इरोस स्थित स्वदेश के स्टोर में एक खास इवेंट ऑर्गेनाइज किया था, जिसमें वह स्वदेश की पीकॉक फेदर ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. उनकी साड़ी में मीनाकारी से बारीक मोर के डिजाइन्स को पारंपरिक कढ़ाई बुनाई तकनीक से बनाया गया था.

डिजाइनर ब्लाउज है खास

साड़ी के साथ नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया ब्लाउज पहना था, जिसकी बॉर्डर पर पोल्की डिटेलिंग की गई थी और इसमें हैंडवर्क से तैयार देवी–देवताओं के प्रतीक वाले बटन लगाए गए थे. ब्लाउज के बैक पर उनके पर्सनल कलेक्शन से लिया गया विंटेज स्पिनल टैसल भी जोड़ा गया था, जिसने उनके पूरे लुक को और भी खास और आकर्षक बना दिया.

100 साल पुरानी एंटीक ज्वेलरी

नीता अंबानी ने अपने इस क्लासी साड़ी लुक को उन्होंने बेहद खास ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने एंटीक कुंदन पोल्की ईयररिंग्स वियर किए जो 100 साल से भी ज्यादा पुराने हैं. इसके अलावा उन्होंने स्वदेश की एक हैंडमेड जड़ाऊ बर्ड रिंग वियर की है. उनके लुक की सबसे खास चीज है हाथ फूल जो उनकी मां की ज्वेलरी कलेक्शन से है और उनकी फैमिली की अनमोल विरासत है.

मेकअप और हेयर स्टाइल

नीता अंबानी ने अपने हेयरस्टाइल को काफी सिंपल और एलीगेंट रखा था. फ्रंट में बालों को हल्का लूज़ रखते हुए पफी लुक दिया गया, जबकि पीछे उन्हें एक लो बन में बांधकर सफेद फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था. मेकअप की बात करें तो क्लाउडी स्किन फिनिश के साथ पिंक ब्लश, हल्की पिंक टिंट लिपस्टिक और माथे पर लगी लाल बिंदी ने उनके लुक में पारंपरिक खूबसूरती का स्पर्श जोड़ दिया. इन सभी डिटेल्स के साथ मिसेज नीता अंबानी बेहद गॉर्जियस नजर आईं.

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This