‘यूरोप पसंद है लेकिन EU जैसा राक्षस नहीं’, जाने किस बात से भड़के मस्क ने की यह विवादित टिप्पणी

Must Read

Washington: टेक टायकून एलन मस्क ने एक विवादित टिप्पणी कर यूरोपीय देशों में खलबली मचा दी है. मस्क ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन को खत्म कर देना चाहिए. बता दें कि मस्क ने यह टिप्पणी यूरोपीय यूनियन द्वारा X पर 140 मिलियन का भारी-भरकम जुर्माना लगाने के बाद की है. इससे मस्क का गुस्सा फूट पडा. उन्होंने अपने 230 मिलियन फॉलोअर्स से कहा कि यूरोपीय यूनियन को खत्म कर देना चाहिए.

ट्रंप प्रशासन ने भी की आलोचना

यूरोपीय यूनियन के इस एक्शन की ट्रंप प्रशासन ने भी आलोचना की है. X पर EU के कंट्रोल करने के इरादे के टेस्ट के तौर पर देखी जा रही एक हाई-प्रोफाइल जांच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ब्लॉक के डिजिटल नियमों को तोड़ने के लिए 120 मिलियन यूरो यानी 140 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया. जुर्माने से आहत मस्क ने X पर पोस्ट किया कि EU को खत्म देना चाहिए और संप्रभुता अलग-अलग देशों को वापस मिलनी चाहिए ताकि सरकारें अपने लोगों का बेहतर प्रतिनिधित्व कर सकें.

मैं सच कह रहा हूं, मजाक नहीं कर रहा

जब एक यूजर ने मस्क के कमेंट को रीपोस्ट किया तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं सच कह रहा हूं. मजाक नहीं कर रहा. उन्होंने एक और पोस्ट में कहा कि मुझे यूरोप पसंद है लेकिन EU जैसा नौकरशाही वाला राक्षस नहीं. X के खिलाफ यह जुर्माना यूरोपियन कमीशन द्वारा अपने डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) के तहत कंटेंट पर लगाया गया पहला जुर्माना था. कमीशन ने कहा कि एक्स DSA के पारदर्शिता दायित्व का उल्लंघन करने का दोषी है.

ब्लू टिक का भ्रामक डिजाइन

इसमें कहा गया है कि उल्लंघनों में कथित तौर पर वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए प्लेटफॉर्म के ब्लू टिक का भ्रामक डिजाइन और रिसर्चर्स को पब्लिक डेटा तक पहुंच प्रदान करने में इसकी विफलता शामिल है. कमीशन ने आगे कहा कि X अपने विज्ञापन के बारे में भी पर्याप्त रूप से पारदर्शी नहीं था.

इसे भी पढ़ें. Leh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे श्योक सुरंग का ई-उद्घाटन, उपग्रह चित्रों में भी नहीं आएगा नजर

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This