स्वदेश इवेंट में Nita Ambani ने भारतीय कुशल कारीगरों को किया सम्मानित, बॉलीवुड स्टार्स से सजी शाम, देखें तस्वीरें

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

स्वदेश के Decembering उत्सवों में भारत की समृद्ध शिल्प विरासत प्रमुख केंद्र में रही. इस उत्सव में देशभर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित खिलौने, पारंपरिक परिधान, लकड़ी की कलाकृतियां और मूर्तियों से तैयार इंस्टॉलेशन की नीता अंबानी ने विशेष रूप से सराहना की. नीता अंबानी हमेशा से ही भारतीय शिल्पकला और उनके कारीगरों को सम्मान देने में विश्वास करती रही हैं. उनका मानना है कि देश के ये कुशल कारीगर ही इन प्राचीन परंपराओं को जीवित रखने का असली स्त्रोत हैं.

neeta ambani

नीता अंबानी ने पारंपरिक और स्वदेशी कला को बढ़ावा देने के लिए ‘स्वदेश’ ईवेंट को होस्ट किया. इस दौरान नीता अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आईं. कार्यक्रम में उन्होंने स्वदेश की मिक्स पीकॉक ब्लू और सिल्वर रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. इस साड़ी पर बारीक मीना मोटिफ और पारंपरिक कढ़ुआ बुनाई तकनीक से शानदार काम किया गया था. कस्टम मनीष मल्होत्रा डिजाइन ब्लाउज में पोल्की बॉर्डर, हाथ से बनाए गए देवताओं के बटन और उनके पर्सनल कलेक्शन से लिया गया विंटेज स्पिनेल टैसल शामिल था. माथे पर बिंदिया लगाए नीता अंबानी इस लुक में बेहद खूबसूरत और एलीगेंट नजर आईं.

नीता अंबानी के साथ कई नेशनल अवॉर्ड विजेता कारीगर थे मौजूद

इस कार्यक्रम में नीता अंबानी के साथ कई नेशनल अवॉर्ड विनर कारीगर भी मौजूद थे. इनमें पद्मश्री (2021) से सम्मानित श्री बीरेन बसाक शामिल थे, जो तांत और जामदानी बुनाई के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा तंजावुर के प्रसिद्ध चित्रकार श्री वी. पन्नीरसेल्वम भी उपस्थित रहे, जिन्हें शिल्प गुरु सम्मान (2019) और राष्ट्रीय पुरस्कार (2011) प्राप्त हो चुका है. इसके साथ ही श्री शम्मी बन्नू शर्मा, सातवीं पीढ़ी के मिनिएचर पेंटर और नेशनल प्रेसिडेंट अवॉर्डी (2014) भी मौजूद थे. इसके साथ ही श्री घनश्याम सारोदे, प्रसिद्ध पैठणी टेक्सटाइल डिज़ाइनर और हैंडलूम रिवाइवलिस्ट और सुश्री गुंजन जैन, ओडिशा इकट (Ikat) टेक्सटाइल आर्टिस्ट और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (2024) भी मौजूद थीं.

कई फिल्मी सितारे भी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में देश के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए. इसमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख, नेशनल क्रश अनीत पड्डा समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज भी इस खूबसूरत शाम का हिस्सा बने. ये सभी कारीगर पारंपरिक परिधानों में बेहद सुंदर दिख रहे थे. Swadesh फ़्लैगशिप स्टोर के इस इवेंट में उन्होंने अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. इस खास मौके पर सितारे और कारीगर मिलकर भारत की समृद्ध शिल्प विरासत का जश्न मनाने पहुंचे थे. कार्यक्रम में हाथों से बुने हुए शिल्प और बारीकी से डिजाइन किए गए वस्त्रों की शानदार प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस ईवेंट में हुईं शामिल

एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनीं. उन्होंने नारंगी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिस पर सिल्वर वर्क को बेहद नाज़ुक अंदाज़ में तैयार किया गया था. अनन्या के चेहरे पर गज़ब का ग्लो झलक रहा था, जो उनके पूरे लुक को और भी खास बना रहा था.

प्रोग्राम में खाने-पीने की चीजों की भरमार

प्रोग्राम में खाने-पीने की चीजों की भी भरमार थी. कई तरह के स्वादिष्ट और सुंदर कुकीज, केक, पेस्ट्री, फूड आइटम्स आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

जान्हवी कपूर भी इस ईवेंट में हुईं शामिल

जान्हवी कपूर भी इस इवेंट में शामिल हुईं और उनका स्टाइल देखकर हर कोई हैरान रह गया. जान्हवी ने ऑफ-शोल्डर आउटफिट पहना था, जिसमें वे बेहद ही गॉर्जियस और स्टाइलिश नजर आ रही थीं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी भी आई नजर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी इस इवेंट में बेहद पावरफुल नजर आई. दीपिका ने ऑफ-व्हाइट कलर का अनारकली स्टाइल सूट पहना था, जिसे डार्क कलर के दुपट्टे के साथ पेयर किया गया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही थीं. वहीं, रणवीर सिंह भी अपने डैशिंग लुक में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे.

यह भी पढ़े: Swadesh Event: 100 साल पुराने ईयररिंग ने Nita Ambani के रॉयल लुक का बढ़ाया ग्रेस, सादगी से जीत लिया दिल

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This