इस बार IIT रुड़की करेगा JEE Advanced Exam का आयोजन, परीक्षा तिथि की भी घोषणा

Must Read

New Delhi: इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की वर्ष 2026 के लिए JEE Advanced Exam का आयोजन करेगा. IIT की ओर से अब इस परीक्षा के लिए तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. बता दें कि जेईई एडवांस 2026 परीक्षा 17 मई 2026 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस एग्जाम में टॉप ढाई लाख रैंक वाले छात्र-छात्राएं भाग ले पाएंगे.

NTA करवाता है जेईई मेन एग्जाम का आयोजन

जेईई मेन एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा करवाया जाता है. NTA की ओर से एग्जाम डेट पहले ही घोषित की जा चुकी है. जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 21 से 30 जनवरी 2026 तक एवं दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है.

एग्जाम डेट की घोषणा

पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. IIT रुड़की की ओर से जेईई एडवांस 2026 के लिए वेबसाइट लॉन्च करने के साथ एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है. जल्द ही इस परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा. आवेदन डेट्स आते ही स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे.

कैटेगरी के अनुसार जमा करनी होगी फीस

आवेदन के साथ ही छात्रों को कैटेगरी के अनुसार निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. फीस जमा करना आवश्यक होगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों, एससी, एसटी और OBC को 1600 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियों को 3200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा.

इसे भी पढ़ें. Indigo संकट के बीच एअर इंडिया का बड़ा ऐलान, हवाई यात्रियों को दिया रिफंड का ऑप्शन

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This