उर्वरकों और कृषि उपकरणों पर GST कटौती से खेती की लागत हुई कम: जेपी नड्डा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को संसद में कहा कि सरकार द्वारा 22 सितंबर, 2025 को घोषित सूक्ष्म पोषक उर्वरकों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने से छोटे और सीमांत किसानों की उत्पादन लागत कम हो गई है, जो अक्सर कीमतों में उतार-चढ़ाव के प्रति संवेदनशील होते हैं. कम लागत का उल्लेख करते हुए नड्डा ने कहा कि किसानों को अनुशंसित सूक्ष्म पोषक तत्वों की खुराक के प्रयोग में मदद मिली है, “भारतीय सूक्ष्म उर्वरक निर्माता संघ के अनुसार, जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने से किसानों को धान में 140 रुपये प्रति एकड़, गन्ने में 199 रुपये प्रति एकड़, आलू में 446 रुपये प्रति एकड़ और गेहूं में 146 रुपये प्रति एकड़ की बचत होगी.”

जेपी नड्डा ने कहा कि उर्वरक निर्माण के लिए अमोनिया और सल्फ्यूरिक एसिड सहित महत्वपूर्ण कच्चे माल पर जीएसटी दर को 18% से घटाकर 5% करने से कार्यशील पूंजी की आवश्यकता कम हो गई है, इनपुट टैक्स क्रेडिट का संचय कम हो गया है और निर्माताओं के लिए नकदी प्रवाह में सुधार हुआ है, जिससे घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को मिट्टी के पोषक तत्वों की उपलब्धता में सहायता मिलेगी.

जैव-कीटनाशकों पर GST में कमी

जैव-कीटनाशकों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने से इनपुट लागत कम होगी और एकीकृत कीट प्रबंधन पद्धतियों को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा मिलेगा, जिसमें जैव-कीटनाशक कीट प्रतिरोध को कम करने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं.

नड्डा ने संसद में कहा, “प्रतिस्पर्धी कीमतें सिंथेटिक रासायनिक कीटनाशकों से सुरक्षित जैविक विकल्पों की ओर क्रमिक बदलाव में सहायक होंगी.” उन्होंने कहा कि कर राहत सीधे तौर पर जैविक और प्राकृतिक खेती पर सरकार की पहल का समर्थन करती है, जो टिकाऊ और अवशेष-मुक्त कृषि के दृष्टिकोण के अनुरूप है.

संसद में उर्वरक मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, यांत्रिक स्प्रेयर, स्प्रिंकलर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली और नोजल पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने से परिशुद्ध कृषि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है, “यह सुधार पौध संरक्षण और सिंचाई उपकरणों को अधिक किफायती बनाएगा, जिससे किसानों को वैज्ञानिक छिड़काव पद्धतियों और कुशल कीटनाशक अनुप्रयोग तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.”

Latest News

प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात दे रहा योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल

Varanasi: प्राइवेट प्लेसमेंट एजेंसी को मात देते हुए योगी सरकार का रोजगार संगम पोर्टल युवाओं को तेजी से प्लेसमेंट...

More Articles Like This