मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कि अक्टूबर महीने में 44 देशों से एमपॉक्स (Mpox) के 2,501 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12 लोगों की मौत भी शामिल है. एमपॉक्स के वैश्विक फैलाव पर जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के सभी क्लेड अब भी विभिन्न देशों में प्रसारित हो रहे हैं. रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि यदि एमपॉक्स के संक्रमण को जल्द नियंत्रित नहीं किया गया और मानव-से-मानव संक्रमण की श्रृंखला नहीं रोकी गई, तो सामुदायिक स्तर पर लगातार फैलने का जोखिम बना रहता है.
डब्लूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है, अक्टूबर 2025 में डब्लूएचओ के सभी क्षेत्रों के 44 देशों ने कुल 2,501 नए एमपॉक्स मामलों की पुष्टि की, जिसमें 12 मौतें शामिल हैं. अफ्रीका के 21 देशों ने पिछले छह हफ्तों 12 अक्टूबर से 23 नवंबर तक में एमपॉक्स की सक्रियता की सूचना दी, जिसमें 1,734 की पुष्टि मामले और 10 मौतें शामिल हैं. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, लाइबेरिया, घाना, केन्या और युगांडा में सबसे ज्यादा मामले सामने आए, जबकि माली में पहली बार एमपॉक्स की सूचना मिली.
बेल्जियम, जर्मनी, ग्रीस तथा ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम में यात्रियों के बीच क्लेड IB एमपीएक्सवी से जुड़े एमपॉक्स के नए आयातित मामले दर्ज किए गए हैं. 5 सितंबर से 24 नवंबर के बीच, उन क्षेत्रों को छोड़कर जहाँ यह वायरस पहले से ही समुदाय में लगातार फैल रहा है, डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में क्लेड IB एमपीएक्सवी के कुल 43 नए पुष्टि किए गए मामले पाए गए. इनमें से अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप और पश्चिमी प्रशांत के चार क्षेत्रों में 24 मरीज ऐसे थे जिनकी हाल में कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं हुई थी, जो इस बात का संकेत है कि वायरस स्थानीय स्तर पर भी फैल रहा है.
इसके आधार पर इटली, मलेशिया, नीदरलैंड, पुर्तगाल, स्पेन और अमेरिका को अब क्लेड आईबी एमपीएक्सवी के सामुदायिक प्रसार का अनुभव करने वाला माना जा रहा है. इसके अलावा, कई देशों में यात्रा से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. एमपॉक्स को मंकीपॉक्स भी कहा जाता है, एक वायरल बीमारी है जो करीबी संपर्क से फैलती है. इसके लक्षणों में बुखार, सूजे हुए लिम्फ नोड्स, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते और पीठ दर्द शामिल हैं. यह वायरस मुख्य रूप से त्वचा से त्वचा के संपर्क के माध्यम से फैलता है.