UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को STF ने किया अरेस्ट, जाने क्या है मामला

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: लखनऊ पुलिस की एसटीएफ ने पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. वह मंगलवार की रात लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारा गया और एसटीएफ की टीम उन्हें देवरिया लेकर चली गई. देवरिया में उन पर कुछ दिन पहले केस दर्ज हुआ था. उन्हें जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तार किया गया है.

मालूम हो कि अमिताभ ठाकुर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कानपुर के अधिवक्ता अखिलेश दुबे की संपत्तियों की गहन जांच कराने की मांग की थी. इसके लिए मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को पत्र भी लिखा था. उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.

पत्र के मुताबिक, उन्होंने साकेतनगर स्थित पार्क की जमीन पर कब्जा कर किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस बनाने और अखिलेश दुबे के कार्यालय के आवंटन की जांच की मांग की थी. इसके अलावा अवैध तरीके से बृजकिशोरी दुबे स्कूल संचालित करने का भी आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की. उन्होंने मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से अधिवक्ता अखिलेश को सहयोग दिए जाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा था कि ऐसी सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कराने के आरोप में जांच के बाद लोगों के उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाए. साथ ही आरोपियों से अवैध कब्जे या अवैध लाभ से कमाई गई संपत्ति की रिकवरी भी जरूरी है.

Latest News

ट्रंप बोलें-हम ताकत के बल पर शांति स्थापित कर रहे हैं, पहली बार अमेरिकियों को मिलीं अधिक नौकरियां

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान, हैती, सोमालिया और कई अन्य देशों से आने वाले प्रवासन पर...

More Articles Like This