E4m News Next 2025 Conference: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने आज राजधानी दिल्ली में आयोजित ई4एम की न्यूज नेक्स्ट 2025 कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. यह कॉन्फ्रेंस द एरोस, नेहरू प्लेस में आयोजित की गई, जो कि मीडिया जगत का एक बड़ा मंच है, जहां टीवी न्यूज, डिजिटल मीडिया और पत्रकारिता की दुनिया के बड़े नाम नजर आए.
हर बार की तरह इस बार भी ‘न्यूज नेक्स्ट’ कॉन्फ्रेंस में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय का संबोधन छाया रहा. उनकी स्पीच का टॉपिक था ‘टीवी न्यूज का बदलता चेहरा’. उन्होंने पुरानी क्रांतियों से जोड़कर आज की मीडिया चुनौतियों पर रोशनी डाली.
30-35 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल गई: CMD उपेन्द्र राय
ई4एम की ‘न्यूज नेक्स्ट’ कॉन्फ्रेंस के 14वीं एडिशन को डीएस ग्रुप ने प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में सपोर्ट किया. एनुअल ईएनबीए अवॉर्ड्स के साथ यह इवेंट और भी खास बना. इस दौरान सैकड़ों मीडिया प्रोफेशनल्स, एडिटर्स और चैनल हेड्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में जैसे ही CMD उपेन्द्र राय का आगमन स्टेज पर हुआ, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने एक ऐतिहासिक उदाहरण से की. उन्होंने कहा, “30-35 सालों में दुनिया पूरी तरह बदल गई है. इंसान ने क्रांति की और आग के आविष्कार ने पूरी दुनिया को एक नई दिशा दी. इससे मानवता को एक नई पहचान मिली.”
CMD उपेन्द्र राय बोले, आग ने इंसान के चेहरे और ताकत को बदल दिया. पहले शेर, हाथी जैसे बड़े जानवरों को देखकर आदमी डर जाता था. मुश्किल से तीन-चार बार खाना खा पाता था. लेकिन आग के बाद सब बदल गया. आदमी ने सभ्यता बनानी शुरू की. आग से जानवरों को डराना सीखा और वे डरने लगे.
यह बताकर CMD उपेन्द्र राय ने आगे कहा कि आज टीवी न्यूज भी वैसी ही क्रांति से गुजर रही है. डिजिटल टेक्नोलॉजी और मोबाइल फोन ने खबरों को तेज बना दिया है. पहले टीवी ही न्यूज का राजा था, अब सोशल मीडिया और ऐप्स ने चुनौती दे दी है. उन्होंने कहा –“एक दौर में जैसे आग ने इंसान को मजबूत बनाया, वैसे ही अब डिजिटल टूल्स मीडिया को नया रूप दे रहे हैं.”
फेक न्यूज से लेकर AI तक, मीडिया की चुनौतियां
CMD उपेन्द्र राय ने खुलकर मीडिया की परेशानियों पर बात रखी. उन्होंने याद दिलाया कि लोकतंत्र के चार स्तंभों में मीडिया चौथा है. लेकिन आज चुनौतियां बहुत हैं. फेक न्यूज फैल रही है. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण दिया, जहां एक अखबार ने झूठी खबर से युद्ध करवा दिया, तो एक फोटो ने वियतनाम वॉर रोका. भारत में भी मोबाइल फोन से कॉम्पिटिशन बढ़ गया है. उन्होंने कहा, “खबरें इतनी तेज आ रही हैं कि सच्चाई पीछे छूट रही है.” डिजिटल टेक्नोलॉजी और मोबाइल फोन ने खबरों को तेज बना दिया है. पहले टीवी ही न्यूज का राजा था, अब सोशल मीडिया और ऐप्स ने चुनौती दे दी है. अब स्क्रीन छोटी होकर कलाई पर आ गई है. जो टेक्नोलॉजी के साथ आगे अपडेट रहेगा, वो ही टिका रहेगा.
‘मशीन पेंटिंग कॉपी कर सकती है, लेकिन सच्ची कला नहीं’
उन्होंने AI को दोहरी तलवार बताया. कहा- AI टेलीप्रॉम्प्टर पढ़ने वालों के लिए खतरा है, लेकिन क्रिएटिव लोगों के लिए मौका. उन्होंने लियोनार्डो दा विंची की मोना लीसा का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा- “मशीन पेंटिंग कॉपी कर सकती है, लेकिन सच्ची कला नहीं.” पिछले साल 2024 के न्यूज नेक्स्ट में भी यही बात कही थी, जहां उन्होंने कहा था कि मीडिया को अच्छी खबरें ज्यादा दिखानी चाहिए. वहां, उन्होंने थॉमस जेफरसन का कोट भी शेयर किया था: “प्रेस के बिना कोई सरकार नहीं चाहिए.”

राय साहब ने समाज में सीमाओं को तोड़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा- जाति या बिरादरी में बंधे रहने से विकास रुकता है. उन्होंने आदिवासी या पारसी कम्युनिटी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा- “हाइब्रिड मॉडल अपनाओ, शादियां करो, सोच बदलो.”
भविष्य की राह: CMD बोले- सब मिलकर काम करें
अपने संबोधन के अंत में CMD उपेन्द्र राय ने कॉल टू एक्शन दिया. उन्होंने कहा- “हम सबको मिलकर काम करना चाहिए. चुनौतियां हैं, लेकिन अवसर ज्यादा हैं.” उन्होंने कहा- टीवी न्यूज को डिजिटल के साथ जोड़ना होगा. भारत एक्सप्रेस जैसे चैनल इसका उदाहरण हैं, जो सत्य, साहस और समर्पण पर चलते हैं.
CMD उपेन्द्र राय का यह संबोधन मीडिया वॉलंटियर्स के लिए प्रेरणा बनेगा. वे खुद एक जर्नलिस्ट से एमडी बने हैं. आज ‘न्यूज नेक्स्ट’ एनुअल कॉन्फ्रेंस के होस्ट ई4एम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वे 2023 और 2024 में भी इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे.



Delighted to Address the e4m 14th Edition of News Next 2025 on the topic The Changing Face of TV News, at The Eros, Nehru Place, New Delhi, tomorrow at 1.30PM.#e4m #Newsrevolution #futureoftvnews #digitalnewsera@narendramodi @AshwiniVaishnaw @PMOIndia @MIB_India @e4mtweets pic.twitter.com/zyxlCqlJzQ
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) December 12, 2025
Addressed the e4m 12th edition of News Next 2023 as Power Speaker where I shared my views on current media scenario.@e4mevents @e4mtweets#e4mNewsNext #enbaAwards #ENBA pic.twitter.com/imTzXsQZhj
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) August 28, 2023
Glimpses of my address on "Adapting to the Changing Media Landscape: Opportunities and Challenges for Emerging News Channels in India" at e4m News Next. @e4mtweets#NewsNext2024 #ENBAAwards #Exchange4Media #Media #Democracy #BharatExpress pic.twitter.com/bNxI3xxlah
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) March 31, 2024

