Yamuna Expressway Accident: मथुरा जिले के अंतर्गत दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (यमुना एक्सप्रेसवे) पर भीषण हादसा हो गाया. इलाके में घना कोहरा होने के कारण सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, 20 एंबुलेंस से करीब150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है.
बता दें कि ये हादसा मंगलवार सुबह 4:00 बजे थाना बलदेव थाना क्षेत्र में माल स्टोन 127 पर हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहनों के आपस में टकराने के बाद उनमें आग लग गई. पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया. सभी लोगों ने तत्काल मदद की. एंबुलेंस के कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी गिनती अभी नहीं की जा सकती.
बढ़ सकता है मृतकों का आकड़ा
वहीं, इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जानमाल को भारी नुकसान हुआ है. इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती है. हालांकि आधिकारिक तौर पर चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
#WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P
— ANI (@ANI) December 16, 2025
इसे भी पढें:-विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में 60 जोड़ी पहलवानों ने किया रोमांचक मुकाबला

