Instagram पर रातों-रात बढ़ेंगे फॉलोअर्स! जान लें ये आसान-सी ट्रिक, रॉकेट की रफ्तार से होगी ग्रोथ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Instagram Tips: आज के समय में Instagram सिर्फ फोटो शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि पर्सनल ब्रांडिंग, बिज़नेस और कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ें. इसी बीच कई  एक्सपर्ट्स  का मानना है कि यदि सही रणनीति अपनाई जाए तो ग्रोथ बहुत तेज हो सकती है.

कब होती वीडियों वायरल होने की संभावना?

बता दें कि Instagram पर ग्रोथ का सबसे बड़ा आधार आपका कंटेंट होता है. ऐसे में सिर्फ अच्छा कंटेंट ही काफी नहीं, बल्कि ट्रेंड के हिसाब से कंटेंट बनाना जरूरी है. Reels आज सबसे ताकतवर हथियार हैं. छोटे, एंगेजिंग और ट्रेंडिंग ऑडियो के साथ बनाए गए Reels नए यूजर्स तक जल्दी पहुंचते हैं. अगर कंटेंट पहले 2–3 सेकंड में ध्यान खींच ले तो उसके वायरल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.

कब करना चाहिए कोई पोस्‍ट?

बहुत लोग मेहनत से पोस्ट तो करते हैं लेकिन गलत समय पर. Instagram का एल्गोरिदम शुरुआती एंगेजमेंट को काफी अहमियत देता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हों, उसी समय पोस्ट करना चाहिए. इससे लाइक, कमेंट और शेयर जल्दी आते हैं और पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचती है.

क्‍या है हैशटैग का मामला?

अक्सर लोग सोचते हैं कि ज्यादा हैशटैग लगाने से पोस्ट वायरल हो जाएगी. लेकिन सच्चाई यह है कि काम के और रिलेटेड हैशटैग ज्यादा असरदार होते हैं. बड़े हैशटैग के साथ-साथ मीडियम और निच हैशटैग का बैलेंस बनाना जरूरी है ताकि आपकी पोस्ट सही ऑडियंस तक पहुंचे.

कब आते है नए फॉलोअर्स?

Instagram सिर्फ पोस्ट डालने का खेल नहीं है बल्कि बातचीत का प्लेटफॉर्म है. अगर आप दूसरों की पोस्ट पर कमेंट करते हैं, स्टोरी पर रिएक्ट करते हैं और DM का जवाब देते हैं तो आपका अकाउंट ज्यादा एक्टिव माना जाता है. इससे एल्गोरिदम आपके कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करता है और नए फॉलोअर्स आने लगते हैं.

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बायो, प्रोफाइल फोटो और हाइलाइट्स आपकी पहली पहचान होते हैं. साफ, आकर्षक और वैल्यू बताने वाली प्रोफाइल देखकर लोग फॉलो करने का फैसला जल्दी लेते हैं. अगर प्रोफाइल कन्फ्यूजिंग होगी, तो अच्छा कंटेंट होने के बावजूद ग्रोथ रुक सकती है.

इसे भी पढें:-दुनिया में अमीरी के बादशाह बने एलन मस्क, जानें कुल संपत्ति

Latest News

इमरान खान के करीबी व KP के CM अफरीदी भगोड़ा घोषित, PTI ने बताया इसे बदले की कार्रवाई!

Islamabad: पाकिस्तान की एंटी-टेररिज्म कोर्ट ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी व खैबर...

More Articles Like This