US की सदन में आंसू बहाने पर आलोचना झेल रही भारतीय मूल की सांसद, क्यों छिड़ी है तीखी बहस?

Must Read

Washington: अमेरिकी कांग्रेस की भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल उस वक्त सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा में आ गई, जब वह तथाकथित किड्स डॉकेट (बच्चों से जुड़ी आव्रजन सुनवाई) को लेकर भाषण देते हुए भावुक हो उठी. हालांकि, अपने भाषण पर उन्हे कड़ी आलोचना का भी शिकार होना पडा. दरअसल, अमेरिकी कांग्रेस में इमिग्रेशन नीति को लेकर तीखी बहस होने लगी.

किड्स डॉकेट को लेकर भावुक भाषण

इससे पहले ही डेमोक्रेट सांसद प्रमिला जयपाल ने तथाकथित किड्स डॉकेट को लेकर भावुक भाषण दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बेहद कम उम्र के बच्चों को भी जटिल कानूनी प्रक्रियाओं में अकेले पेश होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जयपाल ने सदन में कहा कि पांच साल तक के बच्चे खिलौना पकड़े हुए, खुद का प्रतिनिधित्व करने की कोशिश कर रहे हैं और इस दृश्य को उन्होंने अमानवीय करार दिया.

सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय

उनके बयान के बाद यह मुद्दा सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया. हालांकि उनके भाषण पर कड़ी आलोचना भी हुई. आलोचकों का कहना है कि जयपाल ने अपवादस्वरूप मामलों को सामान्य नियम की तरह पेश किया और तथ्यों की बजाय भावनात्मक चित्रण पर ज़ोर दिया. उनके अनुसार आव्रजन सुनवाई का उद्देश्य बच्चों से जिरह करना नहीं बल्कि कानूनी रूप से उनकी स्थिति दर्ज करना होता है.

मनमाने फैसलों की तुलना में अधिक पारदर्शी और सुरक्षित

विशेषज्ञों का तर्क है कि औपचारिक कानूनी प्रक्रिया चाहे वह कठिन क्यों न लगे, मनमाने फैसलों की तुलना में अधिक पारदर्शी और सुरक्षित होती है. लेकिन आलोचकों का आरोप है कि इस महत्वपूर्ण अंतर को जानबूझकर नजरअंदाज कर पूरे मुद्दे को राजनीतिक मंचन में बदल दिया गया. कुल मिलाकर किड्स डॉकेट पर प्रमिला जयपाल का भाषण एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि अमेरिकी राजनीति में नीति चर्चा और भावनात्मक राजनीति के बीच संतुलन कहां तक कायम है?

इसे भी पढ़ें. अमेरिका की उड़ी नींद, ट्रंप के टैरिफ दबावों के बीच भारत को मिली BRICS की कमान

Latest News

डॉलर के मुकाबले मजबूत वापसी कर सकता है रुपया: SBI रिपोर्ट

एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में रुपया मजबूत...

More Articles Like This