हुंडई मोटर सीईएस 2026 में पेश करेगी भविष्य की AI रणनीति और नया ह्यूमनॉइड रोबोट

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हुंडई मोटर ग्रुप 2026 के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स योजनाओं को पेश करेगा. इस अवसर पर कंपनी अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा विकसित नई पीढ़ी के ह्यूमनॉइड रोबोट एटलस का भी प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी हुंडई मोटर ग्रुप ने सोमवार को साझा की.

एआई रोबोटिक्स तकनीकों का किया जाएगा प्रदर्शन

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप ने 5 जनवरी 2026 को लास वेगास के मंडले बे कन्वेंशन सेंटर में अपनी प्रजेंटेशन की घोषणा की है, जिसका विषय होगा मानव प्रगति के साथ साझेदारी: एआई रोबोटिक्स, लैब टू लाइफ. इस सत्र में एआई रोबोटिक्स तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मानव और रोबोट की साझेदारी और ग्रुप की एआई रोबोटिक्स इकॉसिस्टम के निर्माण की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा.

एआई के माध्यम से होगा समस्याओं का समाधान

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एटलस रोबोट का प्रदर्शन होगा. हुंडई मोटर का कहना है कि यह रोबोट दिखाएगा कि एआई और रोबोटिक्स तकनीक का वास्तविक जीवन में कैसे उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही, हुंडई मोटर ग्रुप रोबोटिक्स तकनीकों को सॉफ्टवेयर-आधारित फैक्ट्री कॉन्सेप्ट में लागू करने की योजना बना रहा है, ताकि रोबोटिक्स और सॉफ्टवेयर को मिलाकर भविष्य में उत्पादन के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान एआई के माध्यम से किया जा सके.

दक्षिण कोरिया में ईवी R&D के लिए बड़ा निवेश

इसके साथ ही, हुंडई मोटर ने बताया कि वह दक्षिण कोरिया में बैटरी शोध और विकास (आरएंडडी) के लिए एक बड़ा कैंपस बनाएगी, जिसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की प्रतिस्पर्धा को मजबूत करना है. कंपनी ने जनवरी 2025 में निर्माण कार्य शुरू करने के बाद लगातार हो रही प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए सियोल से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में अनसेओंग में फ्यूचर मोबिलिटी बैटरी कैंपस के लिए टॉपिंग-आउट समारोह आयोजित किया.

818 मिलियन डॉलर का निवेश और 2026 तक पूरा होने की उम्मीद

इस नए संयंत्र का क्षेत्रफल 111,000 वर्ग मीटर है, जिसमें 1.2 ट्रिलियन वॉन (लगभग 818.3 मिलियन डॉलर) का निवेश किया गया है. यह केंद्र हुंडई मोटर ग्रुप के पहले व्यापक बैटरी अनुसंधान और विकास (R&D) केंद्र के रूप में कार्य करेगा और बैटरी प्रौद्योगिकी अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इसका निर्माण 2026 के अंत तक पूरा होने की संभावना है.

Latest News

सदन की गरिमा, संतुलन और संवैधानिक आत्मा के संरक्षक हैं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना केवल एक संवैधानिक पद...

More Articles Like This