Rabi Crops Sowing: रबी फसलों की बुआई 91% पूरी, पिछले वर्ष से ज्यादा रकबा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rabi Crops Sowing: देश में रबी फसलों की बुआई तेज़ी से आगे बढ़ रही है. 19 दिसंबर तक कुल 58.07 मिलियन हेक्टेयर में रबी फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 1.43% अधिक है. आंकड़ों के अनुसार इस बार बुआई का रकबा पिछले साल से ऊपर है. हालांकि, यह अभी सामान्य रकबे से करीब 9% कम है, क्योंकि रबी फसलों का औसत रकबा 64 मिलियन हेक्टेयर माना जाता है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह अंतर भी कम हो जाएगा और बुआई सामान्य स्तर तक पहुँच जाएगी.

गेहूं, सरसों और दालों में बढ़त

रबी सीजन की प्रमुख फसलें जैसे गेहूं, सरसों और दालों की बुआई में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. किसानों ने इन फसलों के लिए ज्यादा जमीन तैयार की है, जिससे उत्पादन में भी सुधार की उम्मीद है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम की स्थिति फिलहाल अनुकूल बनी हुई है. अगर आने वाले दिनों में ठंड और नमी बनी रहती है तो गेहूं और सरसों जैसी फसलों को फायदा मिलेगा. वहीं, दालों की पैदावार भी बेहतर हो सकती है.

आने वाले दिनों की उम्मीद

कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, बुआई का रकबा जल्द ही सामान्य स्तर तक पहुँच जाएगा. किसानों की सक्रिय भागीदारी और अनुकूल मौसम की वजह से इस बार रबी सीजन का उत्पादन बेहतर रहने की उम्मीद है.

Latest News

Aaj Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए क्या खास है आज? जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 24 December 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This