Maihar Accident: मध्य प्रदेश से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा मैदर जिले के बेला-गोविंदगढ़ मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ. जब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
काफी तेज थी बाइक की रफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के बाद सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
कुछ ही देर में स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जांच-पड़ताल करने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान नागेंद्र कोल, दीपक कोल और अंकित सोधिया के रूप में हुई है. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार शराब के नशे में थे.पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी हैं.

