तंजानिया: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बुधवार की शाम हुए इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हेलीकॉप्टर मेडिकल इवैक्यूएशन मिशन पर था और पर्वत पर बीमार पर्यटकों को बचाने गया था. यह दुर्घटना पर्वत के लोकप्रिय क्लाइंबिंग रूट पर हुई, जहां हेलीकॉप्टर बाराफू कैंप और किबो समिट के बीच 4,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर क्रैश हो गया.
रेस्क्यू मिशन पर गया था हेलीकॉप्टर
चोटियों पर फंसे बीमार पर्यटकों को बचाने गया हेलीकॉप्टर खुद हादसे का शिकार हो गया. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह क्रैश बाराफू वैली में लगभग 4,700 मीटर की ऊंचाई पर हुआ. हेलीकॉप्टर एयरबस AS350 B3 मॉडल का था, जो किलिमेडएयर (सवाना एविएशन लिमिटेड) द्वारा संचालित था. यह कंपनी किलिमंजारो पर मेडिकल इवैक्यूएशन सर्विस प्रदान करती है और पीक सीजन में रोजाना कई रेस्क्यू ऑपरेशन करती है.
हादसे में इन लोगों की गई जान
मृतकों में दो विदेशी पर्यटक (चेक गणराज्य के प्लोस डेविड और प्लोसोवा अन्ना), एक स्थानीय टूर गाइड जिमी म्बागा, एक मेडिकल डॉक्टर जिमी डेनियल और जिम्बाब्वे के पायलट कॉन्सटेंटाइन माजोंडे शामिल हैं. ये पर्यटक ऊंचाई की वजह से होने वाली बीमारी या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से रेस्क्यू किए जा रहे थे. क्रैश स्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीमों में कोई जीवित नहीं बच पाया.
किलिमंजारो क्षेत्रीय पुलिस कमांडर साइमन मैग्वा ने बताया कि हेलीकॉप्टर टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया और आग लग गई. तंजानिया सिविल एविएशन अथॉरिटी ने जांच शुरू कर दी है, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नियमों के मुताबिक कारणों का पता लगाएगी. वहीं, इस घटना को लेकर कंपनी ने अभी कोई बयान नहीं जारी किया है.

