‘पाक ने LoC के पास PoK में तैनात किए एंटी-ड्रोन सिस्टम’! भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से घबराया

Must Read

New Delhi: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान घबराया हुआ है. मौजूदा हालात में वह भारत की आक्रामक सैन्य तैयारियों से दबाव में है. जानकारी मिली है कि भारतीय ड्रोन हमलों की सटीकता से घबराया पाकिस्तान अब नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़े पैमाने पर एंटी-ड्रोन और हवाई रक्षा सिस्टम तैनात कर रहा है.

अधिक काउंटर-ड्रोन यूनिट की तैनाती

रावलाकोट, कोटली और भिंबर सेक्टरों में 30 से अधिक काउंटर-ड्रोन यूनिट की तैनाती को संभावित ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के डर से जोड़कर देखा जा रहा है. पाकिस्तान ने LoC के पास 30 से अधिक विशेष एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात की हैं. यह तैनाती मुख्य रूप से 12वीं इन्फैंट्री डिवीजन (मुख्यालय मुर्री) और 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा की जा रही है. कोटली-भिंबर क्षेत्र में 23वीं डिवीजन की ब्रिगेड इस जिम्मेदारी को संभाल रही हैं. इसका उद्देश्य LoC के पास हवाई निगरानी और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमताओं को मजबूत करना है.

2nd आजाद कश्मीर ब्रिगेड तैनात

रावलाकोट सेक्टर में 2nd आजाद कश्मीर ब्रिगेड तैनात है जो पूंछ सेक्टर के सामने भारतीय चौकियों पर नजर रखती है. कोटली सेक्टर क्षेत्र की जिम्मेदारी 3rd आजाद कश्मीर ब्रिगेड के पास है जो राजौरी, पूंछ, नौशेरा और सुंदरबनी के सामने के इलाकों को कवर करती है. भिंबर सेक्टर में 7जी आजाद कश्मीर ब्रिगेड की तैनाती की गई है. पाकिस्तान ने इलेक्ट्रॉनिक और हथियार आधारित दोनों तरह के काउंटर-ड्रोन सिस्टम लगाए हैं.

फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन का पता

स्पाइडर काउंटर-UAS सिस्टम रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए ड्रोन का पता लगाता है और करीब 10 किलोमीटर की दूरी तक छोटे और बड़े ड्रोन को डिटेक्ट करने में सक्षम है. सफरा एंटी-UAV जैमिंग गन- कंधे पर रखकर इस्तेमाल की जाने वाली यह गन 1.5 किलोमीटर तक ड्रोन के कंट्रोल, वीडियो लिंक और GPS सिग्नल को जाम कर सकती है. ओर्लिकॉन GDF 35 मिमी ट्विन बैरल एंटी-एयरक्राफ्ट गन (रडार सिस्टम के साथ) अंजा Mk-II और Mk-III MANPADS, जो कम ऊंचाई और धीमी गति से उड़ने वाले ड्रोन को निशाना बनाने में सक्षम हैं.

भारत की आक्रामक सैन्य तैयारियों से दबाव में है पाकिस्तान

पाकिस्तान तुर्की और चीन से नए ड्रोन और रक्षा प्रणालियों की खरीद को लेकर बातचीत कर रहा है. हालांकि, मौजूदा हालात में वह भारत की आक्रामक सैन्य तैयारियों से दबाव में है. भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना पश्चिमी सीमा पर लगातार संयुक्त युद्धाभ्यास कर रही हैं, जिससे पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है.

इसे भी पढ़ें. लॉचिंग के दौरान फुस्स हुआ चीनी रॉकेट, 8 कंबोडियाई सैनिकों की मौत

 

Latest News

मोजाम्बिक में IS के आतंक का साया, अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर भागे!

New Delhi: अफ्रीका के मोजाम्बिक देश में इस्लामिक स्टेट, IS के आतंकवाद की डर से अब तक 3 लाख...

More Articles Like This