संजय दत्त की वर्चुअल उपस्थित ने बढ़ाया जोश, विधायक राजेश्वर ने 450 युवाओं को दिखाई फिल्म ‘धुरंधर’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के वैचारिक, नैतिक एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में एक और सशक्त पहल करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुक्रवार को कानपुर रोड स्थित फिनिक्स यूनाइटेड माल में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म धुरंधर की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई. इस आयोजन के माध्यम से सरोजनीनगर क्षेत्र के 450 से अधिक युवाओं ने फिल्म देखी और राष्ट्रनायकों के आदर्श, त्याग, अनुशासन तथा देश के प्रति कर्तव्यबोध से जुड़ने का अवसर प्राप्त किया.

फिल्म ‘धुरंधर’ की विशेष स्क्रीनिंग में वर्चुअली जुड़े संजय दत्त

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म में दमदार अभिनय के माध्यम से एक पुलिस अधिकारी के चरित्र को दमदार ढंग से जीवंत बनाने वाले सुप्रसिद्ध अभिनेता संजय दत्त भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े, जिससे उपस्थित युवाओं का उत्साह और प्रेरणा दोनों ही कई गुना बढ़ गया. विधायक ने संजय दत्त से फिल्म में उनके द्वारा किए गए अभिनय की तारीफ की, इस दौरान अभिनेता ने लखनऊ आने और सरोजनीनगर के युवाओं से मिलने की बात भी कही. फिल्म प्रदर्शन के दौरान विधायक डॉ. सिंह ने थियेटर में स्वयं उपस्थित रहकर युवाओं का उत्साहवर्धन करते नजर आए. इस दौरान युवाओं में उत्साह, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना साफ नजर आई. फिल्म ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि युवाओं को सही विचार, सही प्रेरणा और सही दिशा का सशक्त संदेश भी दिया.

देशभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि निरंतर तैयारी

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर युवाओं को संदेश दिया कि हमें हर परिस्थिति के लिए सदैव सजग, सतर्क और तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि चाहे वह पुलवामा, उरी, अक्षरधाम, संसद पर हमला या मुंबई जैसे आतंकी हमले हों, इन सभी घटनाओं ने यह सिखाया है कि राष्ट्र की सुरक्षा केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि सजग नागरिकों और जागरूक युवाओं के संकल्प से सुनिश्चित होती है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देशभक्ति केवल भावना नहीं, बल्कि निरंतर तैयारी, अनुशासन और राष्ट्र प्रथम के संकल्प का नाम है. प्रत्येक युवा को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए मानसिक रूप से हमेशा तैयार रहना चाहिए. यही सच्ची देशभक्ति है और यही सशक्त भारत की पहचान है.

राष्ट्रप्रेम से प्रेरित युवाओं से ही तैयार होती है राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव 

डॉ. राजेश्वर सिंह का स्पष्ट मानना है कि राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव जागरूक, संस्कारित और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित युवाओं से ही तैयार होती है. इसी सोच के अनुरूप यह पहल युवाओं को इतिहास से जोड़ने, आत्मगौरव जागृत करने और सकारात्मक नागरिक दृष्टि विकसित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रही. सरोजनीनगर में युवाओं को राष्ट्रप्रेम, आत्मगौरव, अनुशासन और सकारात्मक सोच से जोड़ने वाले ऐसे प्रेरक और मूल्य-आधारित अभियान निरंतर जारी रहेंगे.

Latest News

नए साल में चमकाना है किस्मत, तो घर में लाएं सूर्य से जुड़ी ये खास चीजें

New Year 2025 : अंक ज्योतिष के अनुसार, नया साल 2026 सूर्य का वर्ष होना वाला है. वर्ष 2026...

More Articles Like This