आज से चार चुनावी राज्यों के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, BJP की रणनीति पर करेंगे चर्चा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से चुनाव वाले राज्यों में 15 दिन के दौरे पर रहेंगे, जहां वह अगले साल असम, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति पर नेताओं से चर्चा करेंगे.

इन राज्यों के लिए की है व्यापक तैयारी Amit Shah

बिहार में एनडीए की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने इन राज्यों के लिए एक व्यापक तैयारी की है. पार्टी की संगठनात्मक इकाई के पदाधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 28 और 29 दिसंबर को असम, 30 और 31 दिसंबर को पश्चिम बंगाल, जनवरी के पहले हफ्ते में तमिलनाडु और दूसरे हफ्ते में केरल का दौरा करेंगे. वह चुनाव होने तक हर महीने इन चुनावी राज्यों में कम से कम दो दिन बिताएंगे और चुनाव जीतने की रणनीतियों पर काम करेंगे. असम को छोड़कर बाकी तीन राज्यों में अभी गैर-एनडीए सरकार है.

पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत

पार्टी के पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने और ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ योजना को लागू करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह चुनावी राज्यों के अपने दौरे पर संगठनात्मक बैठकें करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. भाजपा नेता के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की शानदार जीत को दोहराने की तैयारी कर रहे हैं. गृह मंत्री शाह ने बार-बार खुद को एनडीए की चुनावी जीत के पीछे मुख्य रणनीतिकार साबित किया है. उन्होंने एनडीए के राष्ट्रीय चुनावी चेहरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द राज्य-विशिष्ट अभियान सावधानी से तैयार किए हैं.

बिहार चुनाव में 100 बागियों की सुनी थी बात

एनडीए सहयोगियों के साथ तालमेल के अलावा, केंद्रीय मंत्री के जीत के फॉर्मूले में बागियों से बात करने और उन्हें शांत करने की एक मजबूत रणनीति भी शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे निर्दलीय चुनाव लड़कर गठबंधन के वोट शेयर को नुकसान न पहुंचाएं. माना जाता है कि बिहार चुनाव में गृह मंत्री शाह ने लगभग 100 बागियों की बात सुनी थी जो पार्टी के हितों के खिलाफ काम कर रहे थे. भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का चार राज्यों का आगामी दौरा जमीनी हकीकत जानने और विरोधी पार्टियों के नैरेटिव का मुकाबला करने के लिए पहले से तैयारी करने का भी एक प्रयास होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident: बिहार के जमुई में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के आठ डिब्बे

Latest News

अगले 5 साल में 48 रेलवे स्टेशनों की ट्रेन हैंडलिंग क्षमता दोगुनी करेगा भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे अगले पांच सालों में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई सहित देश के 48 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों...

More Articles Like This