हादी की हत्या पर पूर्व RAW एजेंट का सनसनीखेज खुलासा! ऑडियो क्लिप से खुला राज, बौखलाए बांग्लादेश-पाक ने दी धमकी

Must Read

New Delhi: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद बडा और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. हादी की हत्या पीछे पाकिस्तान की ISI और बांग्लादेश के एक अफसर यूसुफ़ ख़ान की भूमिका थी. यहां तक कि इस पूरे घटनाक्रम को बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी DGFI की कथित मौन सहमति मिली हुई थी. भारत के पूर्व RAW एजेंट लक्की बिष्ट ने सोशल मीडिया के ज़रिये एक कथित ऑडियो क्लिप सार्वजनिक कर तहलका मच दिया है.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नया विवाद

इससे बांग्लादेश में हादी की रहस्यमयी मौत और उसके बाद भड़की हिंसा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नया विवाद खड़ा हो गया है. ऑडियो क्लिप में बांग्लादेश के एक अधिकारी की आवाज़ होने का दावा किया जा रहा है. इन खुलासों के बाद बांग्लादेश में उमर हान जी नामक व्यक्ति ने खुले तौर पर यूनूस सरकार को धमकी दी और हादी की मौत तथा बाद की हिंसा के लिए सीधे तौर पर सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.

खुफिया एजेंसी के साथ ही यूसुफ़ ख़ान की भूमिका

लकी बिष्ट द्वारा किए गए इस सनसनीखेज खुलासे ने दक्षिण एशिया की खुफिया और राजनीतिक हलचलों को तेज कर दिया है. लकी बिष्ट ने दावा किया है कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या के पीछे पाकिस्तान की ISI और बांग्लादेश की खुफिया एजेंसी DGFI  के साथ ही यूसुफ़ ख़ान की भूमिका रही. लकी बिष्ट के अनुसार इस ऑडियो में अधिकारी ने बेहद स्पष्ट शब्दों में हत्या की साज़िश और उसके अंतरराष्ट्रीय लिंक की बात कही है.

खुलकर यूनूस सरकार को चुनौती

इस कथित खुलासे के बाद बांग्लादेश में उमर हान नामक व्यक्ति ने खुलकर यूनूस सरकार को चुनौती दी और हिंसा व हत्या के आरोप सीधे सरकार पर लगाए. लक्की बिष्ट का दावा है कि इन खुलासों के तुरंत बाद उन्हें ISI और DGFI से जुड़े कथित नेटवर्क की ओर से ई-मेल के ज़रिए सोशल मीडिया कमेंट्स के माध्यम से अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

सच दबाने की कोशिश

बिष्ट के अनुसार DGFI की ओर से यह तक कहा गया कि उन्हें ऐसी मौत मारी जाएगी जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. उनका आरोप है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की खुफिया एजेंसियां मिलकर सच दबाने की कोशिश कर रही हैं क्योंकि उस्मान हादी की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आने से दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय छवि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.

पाकिस्तान की सैन्य और खुफिया व्यवस्था में खलबली

लक्की बिष्ट ने हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और दावा किया कि ब्रिटेन की धरती से बांग्लादेश मुद्दे पर आई सिर्फ एक चेतावनी से ही पाकिस्तान की सैन्य और खुफिया व्यवस्था में खलबली मच गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ तत्व मिलकर न केवल सच को दबाने की कोशिश कर रहे हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता फैलाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें. ‘भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता’, ‘मन की बात’ के 129 वें एपिसोड में बोले पीएम मोदी

 

Latest News

सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचा शरणदीप सिंह क्यों नहीं आना चाहता पंजाब! सामने आई इसकी मुख्य वजह!

Punjab: पंजाब के तरनतारन के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचे शरणदीप सिंह के मामले में नया मोड़...

More Articles Like This