ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज Damien Martyn अस्पताल में भर्ती, जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे क्रिकेटर

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Damien Martyn: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से जूझ रहे हैं. 54 साल के मार्टिन बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ गए थे. मार्टिन अभी इंड्यूस्ड कोमा में हैं.

Damien Martyn की हालत नाजुक

डेमियन मार्टिन के करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनकी बीमारी की पुष्टि की है. मार्टिन की स्थिति चिंताजनक है और उनके साथ खिलाड़ी उनके स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं. गिलक्रिस्ट ने न्यूज कॉर्प से कहा कि उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिल रहा है. अमांडा और उनके परिवार को पता है कि बहुत से लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. पूर्व बल्लेबाज डैरेन लेहमैन ने एक्स पर लिखा, डेमियन मार्टिन के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं. मजबूत और फाइटिंग लेजेंड बने रहो. परिवार को प्यार.

ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में यादगार भूमिका निभाई थी

डेमियन मार्टिन की गिनती ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे और अपने बेहतरीन स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाते थे. वनडे विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी नाबाद 88 रन की पारी उनके करियर की यादगार पारियों में एक है. इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में यादगार भूमिका निभाई थी.

संन्यास के बाद बतौर कमेंटेटर आए थे नजर

54 साल के डेमियन मार्टिन ने 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट खेले. वे स्टीव वॉ की टीम के अहम खिलाड़ी बन गए. 2006 में उन्होंने संन्यास लिया था. टेस्ट में उन्होंने 46.37 की औसत से 13 शतक लगाते हुए 4,406 रन बनाए. 208 वनडे की 182 पारियों में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 40.80 की औसत से 5,346 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद था. 4 टी20 मैचों में उन्होंने 120 रन बनाए. सर्वाधिक स्कोर 96 रन था. संन्यास के बाद मार्टिन कुछ समय के लिए बतौर कमेंटेटर नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- BPL में खेले जाने वाले मैच स्थगित, Khaleda Zia के निधन के बाद लिया गया बड़ा फैसला

Latest News

रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी 3% की छूट, जानें कब और कैसे लें सकेंगे इसका लाभ

Indian Railways Discount: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. ऐसे में रेलवे में यात्रियों के...

More Articles Like This