रेलवे का बड़ा ऐलान, अब ट्रेन टिकट पर मिलेगी 3% की छूट, जानें कब और कैसे लें सकेंगे इसका लाभ

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Railways Discount: भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. ऐसे में रेलवे में यात्रियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने RailOne ऐप के जरिए अनारक्षित टिकटों की खरीद पर तीन प्रतिशत की सीधी छूट देने का फैसला किया है. यह खास ऑफर 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगा, जिससे लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा.

रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को पत्र भेजकर सॉफ्टवेयर सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं. अर्थात तय तारीख से RailOne ऐप पर टिकट बुक करते ही यात्रियों को स्वतः 3% की छूट मिलनी शुरू हो जाएगी. रेलवे का यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

आर-वॉलेट कैशबैक जारी

फिलहाल RailOne ऐप पर जनरल टिकट बुक करने के दौरान आर-वॉलेट (R-Wallet) से भुगतान करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत का कैशबैक मिलता है, जो बाद में भी जारी रहेगी. वहीं, इस नई योजना के तहत अब केवल आर-वॉलेट ही नहीं, बल्कि किसी भी डिजिटल माध्यम जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन से भुगतान करने पर भी तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

डिजिटल पेमेंट पर छूट

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अभी तक कैशबैक की सुविधा सीमित भुगतान माध्यम तक थी, लेकिन नई व्यवस्था से अधिक से अधिक यात्रियों को फायदा पहुंचाने की योजना है. इससे न सिर्फ डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि टिकट काउंटरों पर भीड़ भी कम होने की उम्मीद है. खासकर मेट्रो शहरों और उपनगरीय इलाकों में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह फैसला काफी फायदेमंद साबित होने वाला होगा.

यात्रियों को बड़ा फायदा

बता दें कि RailOne ऐप को रेलवे ने अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सेवाओं के लिए एक सिंगल डिजिटल प्लेटफॉर्म के तौर पर विकसित किया है. इस ऐप के जरिए मोबाइल से ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है, जिससे लाइन में लगने की झंझट खत्म हो जाती है.

इसे भी पढें:-रूस ने ताइवान को फिर चीन का अटूट हिस्सा बताया, ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ का किया विरोध

Latest News

यमन को लेकर सऊदी-UAE के बीच और बढा तनाव, खाड़ी देशों के शेयर बाजारों में भी आई गिरावट

New Delhi: सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के बंदरगाह शहर मुकल्ला पर भारी हवाई हमला किया....

More Articles Like This