सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गुरुवार को नए साल के मौके पर देशभर में वॉइस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा की शुरुआत की, जिसे वाई-फाई कॉलिंग के नाम से भी जाना जाता है. बीएसएनएल के अनुसार, यह आधुनिक सुविधा अब सभी टेलीकॉम सर्किलों में उसके ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर व निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इस सेवा के जरिए बीएसएनएल उपभोक्ता अब वाई-फाई नेटवर्क के माध्यम से आसानी से वॉइस कॉल कर सकेंगे.
कनेक्टिविटी मजबूत करेगा BSNL का VoWiFi
बीएसएनएल के अनुसार, यह सेवा ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में विशेष रूप से फायदेमंद है, जहां मोबाइल कवरेज सीमित हो सकता है, बशर्ते BSNL भारत फाइबर या अन्य ब्रॉडबैंड सेवाओं सहित एक स्थिर वाई-फाई कनेक्शन उपलब्ध हो. VoWiFi नेटवर्क की भीड़ को कम करने में भी मदद करता है और यह निःशुल्क उपलब्ध है, वाई-फाई कॉल के लिए ग्राहकों को किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. संचार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वीओवाईफाई के माध्यम से ग्राहक वाई-फाई नेटवर्क पर वॉइस कॉल और मैसेज भेजने व प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में भी मिलेगी स्पष्ट कॉलिंग
इससे घरों, कार्यालयों, बेसमेंट और दूर-दराज के क्षेत्रों जैसे कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले इलाकों में भी स्पष्ट, स्थिर और भरोसेमंद कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. वीओवाईफाई एक आईएमएस आधारित तकनीक है, जो वाई-फाई और मोबाइल नेटवर्क के बीच बिना किसी रुकावट के हैंडओवर की सुविधा देती है. इस सेवा में कॉल ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन के डायलर से ही कर सकते हैं और इसके लिए किसी भी थर्ड-पार्टी ऐप को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती है. मंत्रालय ने कहा, “वीओवाईफाई अधिकांश आधुनिक स्मार्टफोन पर समर्थित है.
नेटवर्क आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम
ग्राहकों को बस अपने हैंडसेट की सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग चालू करनी होगी. डिवाइस की अनुकूलता और सहायता के लिए, ग्राहक निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर जा सकते हैं या बीएसएनएल हेल्पलाइन नंबर 18001503 पर संपर्क कर सकते हैं.” मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि वीओवाईफाई सेवा की शुरुआत बीएसएनएल के नेटवर्क आधुनिकीकरण अभियान का एक अहम हिस्सा है. यह पहल देशभर में, खासकर कम नेटवर्क सुविधा वाले इलाकों में, बेहतर और मजबूत कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की बीएसएनएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
यह भी पढ़े: Delhi-NCR में पाइप गैस की कीमत में 0.70 रुपए प्रति SCM की कटौती, IGL ने लागू की नई दरें

