पाक में 2011 के बाद से 2025 तक सर्वाधिक सुरक्षाकर्मियों की मौत, हिंसा की घटनाओं में भी 74% की खतरनाक बढ़ोतरी!

Must Read

Islamabad: पाकिस्तान में बीता वर्ष 2025 उसके लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. देश में अलग-अलग हिंसा में 667 सुरक्षाककर्मियों की मौत हुई जो 2011 के बाद से 26 फीसदी की बढ़ोतरी है. यह अब तक का सबसे ऊंचा सालाना आंकड़ा है. बीते दस साल में सबसे ज्यादा मिलिटेंट हिंसा से जुड़े मामले देखने को मिले हैं. 2025 में राजनीतिक या वैचारिक एजेंडे को हासिल करने के लिए की गई हिंसा में हुए मौत के मामलों में 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. बांग्लादेशी मीडिया ने पाकिस्तान के एक स्वतंत्र शोध संगठन की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है.

सेना की कार्रवाई में आधे से ज्यादा मौतें

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) ने कहा कि पिछले साल 2025 में हिंसा में कुल 3,413 लोग मारे गए जबकि 2024 में यह आंकड़ा 1,950 था. इनमें से आधे से ज्यादा मौतें पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में हुईं, जिनमें से 2,138 लोग सुरक्षा अभियान के दौरान मारे गए. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक PICSS की रिपोर्ट में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TPP) के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेजी के कारण आतंकवादियों की मौत में 124% की बढ़ोतरी बताई गई है.

पाक और अफगान के बीच सीमा पर भारी तनाव

बीते साल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर भारी तनाव देखने को मिला. दोनों देशों में सीमा पर हुए तनाव के बीच इस्लामाबाद ने काबुल पर बॉर्डर पार हमलों की अनुमति देने का आरोप लगाया. हालांकि अफगानिस्तान सरकार लगातार पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज करती रही है. पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान TTP को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने दे रही है.

सुसाइड बम धमाकों में बढ़ोतरी

PICSS के मैनेजिंग डायरेक्टर अब्दुल्ला खान ने कहा कि मरने वालों की संख्या सुसाइड बम धमाकों में बढ़ोतरी और 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद छोड़े गए अमेरिकी सैन्य हथियारों तक मिलिटेंट्स की पहुंच की वजह से बढ़ी. रिपोर्ट के मुताबिक आम नागरिकों की मौत 580 तक पहुंच गई जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा है. इसके अलावा सरकार समर्थित शांति समितियों के 28 सदस्यों की मौत भी रिपोर्ट में दर्ज की गई है.

1,066 आतंकवादी हमलों का जिक्र

PICSS ने 2025 में कम से कम 1,066 आतंकवादी हमलों का जिक्र किया है, जिसमें 26 सुसाइड बॉम्बिंग शामिल हैं. यह आंकड़ा 2024 की तुलना में 53 फीसदी ज्यादा है. सुरक्षाबलों ने इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के दौरान करीब 500 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर क्रॉसिंग अक्टूबर से बंद है जिससे व्यापार और यात्रा में रुकावट आ रही है. पाकिस्तान का कहना है कि सीमा को फिर से तभी खोला जा सकता है जब अफगानिस्तान पाकिस्तान पर हमले करने के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल को रोकेगा.

इसे भी पढ़ें. ब्लड प्रेशर नियंत्रित कर एनीमिया दूर करती है दूर्वा, सेवन से मिलते कई लाभ 

Latest News

03 January 2026 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This