PM Modi: बीते सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक, आर्थिक और राजनीतिक आयाम लिखे जा रहे. भारत ने दुनियाभर में अपनी भूमिका को उजागर किया है. जिसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है. पीएम मोदी हर साल विदेश दौरे पर जाते हैं. जहां वो ग्लोबल नेताओं से बातचीत करते हैं, उनके साथ व्यापार और निवेश के रास्ते खोलते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी विदेश दौरे पर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि सबसे पहले पीएम किस देश का दौरा करेंगे…
इटली जा सकते हैं PM Modi
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल अपने देश में आने का न्योता भेजा है. उनके न्योते को पीएम मोदी ने स्वीकार करने का संकेत दिया है. ऐसे में ये उम्मीद की जा रही कि इस साल पीएम मोदी सबसे पहले इटली के दौरे पर जा सकते हैं.
इन देशों के दौरे पर है जाने की संभावना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप के साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया का दौरा भी काफी चर्चा में बना हुआ है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है कि पीएम मोदी इन देशों का दौरा करेंगे या नहीं. इस दौरे में यूरोपीय साझेदारी और आर्थिक सहयोग के मुद्दे शामिल हो सकते हैं.
भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा
2025 में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 देशों की यात्रा की थी, जिसमें घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया शामिल थे. ऐसे में पीएम मोदी इस साल भी ब्रिक्स विदेश दौरा या फॉलो-अप यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि साल 2026 में भारत ब्रिक्स की अध्यक्षता करने जा रहा है.
अमेरिका दौरे की अटकलें भी तेज
इस साल अमेरिका जी20 समिट की अध्यक्षता करने वाला है. ऐसे में पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं. हालांकि, उनका ये दौरा भारत और अमेरिका के बीच संबंधों पर निर्भर करता है.
इन दौरे की नहीं हुई है आधिकारिक पुष्टि
पीएम मोदी इस साल जापान और रूस दौरे पर भी जा सकते हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को इस साल वहां आने का न्योता दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी 24वें भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इन सभी दौरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

