बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत के तौर पर ब्रेंट क्रिस्टेंसन ने ली शपथ, ढाका के साथ रणनीतिक जुड़ाव पर जोर 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brent Christensen: अमेरिकी विदेश सेवा के अधिकारी ब्रेंट क्रिस्टेंसन ने बांग्लादेश में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में शपथ ली है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बांग्लादेश के साथ क्रिस्टेंसन के लंबे अनुभव और ढाका के साथ व्यापार संबंधों और रणनीतिक जुड़ाव पर जोर दिया.

क्रिस्टेंसन को डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइकल आर. मैकफॉल ने बांग्लादेश में अमेरिकी राजदूत के पद की शपथ दिलाई. इस दौरान दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने कहा कि क्रिस्टेंसन के पास अमेरिकी-बांग्लादेश रिश्तों में गहरा अनुभव और विशेषज्ञता है. उन्‍होंने कहा कि “हम अपनी व्यापार साझेदारी को मजबूत करने और बांग्लादेश में अमेरिका के हितों को बढ़ावा देने में उनके नेतृत्व का इंतजार कर रहे हैं.”

ब्रेंट क्रिस्टेंसन के पास 20 साल से ज्यादा का अनुभव

बता दें कि ब्रेंट क्रिस्टेंसन अब ढाका जा रहे हैं; उनके पास अपने विदेश सेवा में बांग्लादेश के लिए अमेरिकी नीति पर काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. 23 अक्टूबर 2025 को क्रिस्टेंसन को बांग्लादेश का राजदूत बनाने का फैसला लिया गया था. इस दौरान क्रिस्टेंसन ने सीनेट फोरम रिलेशंस कमेटी के सदस्यों से कहा, “मैं इसकी अहमियत और वहां अमेरिका के अहम हितों को अच्छी तरह समझता हूं. बांग्लादेश की स्ट्रेटेजिक लोकेशन इसे एक खुले, सुरक्षित और खुशहाल इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक अहम हिस्सा बनाती है.”

दशकों में देश का सबसे अहम चुनाव

क्रिस्टेंसन ने कहा था कि “बांग्लादेश भी एक अहम मोड़ पर है. अगस्त 2024 में छात्रों के विरोध प्रदर्शनों ने एक ऐसी सरकार गिरा दी जो 15 साल से सत्ता में थी. बांग्लादेश के लोग साल की शुरुआत में चुनाव करेंगे, जो दशकों में देश का सबसे अहम चुनाव होगा, ताकि एक नई सरकार और आगे का नया रास्ता चुना जा सके.”

यह शपथ ग्रहण बांग्लादेश में राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस के बढ़ते ध्यान के बीच हो रहा है. 23 दिसंबर, 2025 को विदेश मामलों की कमेटी के अमेरिकी सीनेटरों ने मुहम्मद यूनुस को एक चिट्ठी लिखी और कहा था, “हम बांग्लादेश में राष्ट्रीय संकट के समय अगले साल फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए आगे आने की आपकी इच्छा का स्वागत करते हैं.”

इसे भी पढें:-वेनेजुएला के नेताओं से मिलेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप, बोले- टकराव नहीं चाहता अमेरिका

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This