Sensex opening bell: सोमवार को लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुले. इस दौरान घरेलू बाजार के प्रमुख बेंचमार्कों में बड़ी गिरावट देखने को मिली और निफ्टी के सभी इंडेक्स लाल रंग में कारोबार करते नजर आए.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ सपाट खुला, लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह 300 से ज्यादा अंक गिर गया. खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 348 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,228 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं निफ्टी 106.50 अंक या 0.41 प्रतिशत गिरकर 25,576.80 पर ट्रेड कर रहा था.

इन शेयरों में दिखी गिरावट

व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.18 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सेक्टरवार देखें तो, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और निफ्टी आईटी और बैंक इंडेक्स, दोनों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे. जबकि इटरनल, बीईएल, एलएंडटी, पावर ग्रिड, रिलायंस, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली.

इसे भी पढें:-भारत की आधिकारिक यात्रा पर गुजरात पहुंचे जर्मन चांसलर मर्ज, PM Modi से करेंगे मुलाकात

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This