चीन के यीवू ने 2025 में बनाया विदेशी व्यापार का रिकॉर्ड

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हांगचो सीमा शुल्क के अंतर्गत आने वाले यीवू सीमा शुल्क की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत का यीवू शहर वर्ष 2025 में विदेशी व्यापार के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सफल रहा है. शहर का कुल विदेशी व्यापार पहली बार 8 खरब युआन का आंकड़ा पार करते हुए 8 खरब 36 अरब 50 करोड़ युआन तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

इसमें आयात का हिस्सा 1 खरब 5 अरब 80 करोड़ युआन रहा, जो साल 2024 की तुलना में 32.3% अधिक है. यह भी पहली बार है जब यीवू का आयात मूल्य एक खरब युआन से ऊपर दर्ज किया गया है.

यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र में नए साल की धूम

यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र के उत्सव एवं विवाह-सामग्री खंड में नए साल की रौनक स्पष्ट झलक रही है. वहां पोस्टर, कैलेंडर, कपोल बंधन और लाल लिफाफों की बिक्री जोरों पर है. केंद्र की एक व्यापारी लोउ पाओच्वान ने बताया कि हाल के दिनों में उन्हें अनेक देशों से एक साथ ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जिनमें मलेशिया और वियतनाम के चीनी मूल के ग्राहकों द्वारा पोस्टर और कैलेंडर के कई कंटेनर ऑर्डर शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनका कारखाना पूरी क्षमता के साथ उत्पादन कर रहा है. यीवू अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक केंद्र में लगभग 80 हजार दुकानें हैं, जहां 21 लाख से अधिक प्रकार के उत्पाद उपलब्ध हैं. यह केंद्र दुनिया के 233 देशों और क्षेत्रों के साथ व्यापारिक संबंध रखता है.

2025 में यीवू की वैश्विक कनेक्टिविटी को मिली नई रफ्तार

वर्ष 2025 में यीवू अंतर्राष्ट्रीय परिवहन केंद्र की शुरुआत और यीवू वैश्विक डिजिटल व्यापार केंद्र के आधिकारिक उद्घाटन से शहर की वैश्विक कनेक्टिविटी और खुलेपन को नई मजबूती मिली है. डिजिटल व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र के तेज विस्तार के चलते छोटे पैमाने और विविध प्रकार के उत्पाद अब पहले की तुलना में अधिक आसानी से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बना रहे हैं. इसमें केवल निर्यात ही नहीं, बल्कि आयात की भूमिका भी उतनी ही अहम रही है.

साल 2025 में यीवू के सीमा-पार ई-कॉमर्स आयात ऑर्डरों की संख्या पहली बार 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

यीवू बना क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स हब

विकसित और विविध लॉजिस्टिक नेटवर्क, कुशल वितरण प्रणाली और कम परिवहन लागत ने यीवू के सीमा पार ई-कॉमर्स सेक्टर के तीव्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वर्तमान में यीवू व्यापक बंदरगाह क्षेत्र और यीवू बंदरगाह लॉजिस्टिक केंद्र में कुल 121 क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स कंपनियां सक्रिय हैं. टीमॉल ग्लोबल और जेडी वर्ल्डवाइड जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने यहां अपने लॉजिस्टिक केंद्र और गोदाम स्थापित किए हैं.

यीवू में सप्लाई चेन मॉडल की सफलता

यीवू ह्वेइहांग सप्लाई चेन मैनेजमेंट कंपनी के महाप्रबंधक ली हाओ ने बताया, वर्तमान में हमने ‘एक गोदाम से पूरे नेटवर्क को भेजने’ की व्यवस्था लागू की है, और अब प्रतिदिन औसतन लगभग 90 हजार ऑर्डरों की प्रक्रिया होती है. उन्होंने यह भी कहा कि यीवू में व्यवसाय शुरू करने के बाद से, कंपनी की वार्षिक बिक्री में लगातार लगभग 25% की वृद्धि दर्ज की जा रही है.

Latest News

पाकिस्तान में सिरफिरे ने घरेलू विवाद में की पूरे परिवार की हत्या, पत्नी-बेटी समेत सात लोगों की मौत से मचा हडकंप

Islamabad: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक दिल दहला देने वाली वारदात से हडकंप मच गया...

More Articles Like This