BJP President Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. भाजपा नेताओं ने इसे ऐतिहासिक मौका बताया है.
नामांकन दाखिल करते ही निर्विरोध चुने भी जाएंगे
बिहार सरकार में मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा, “वह नामांकन दाखिल करते ही निर्विरोध चुने भी जाएंगे. हम भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हैं. भारतीय जनता पार्टी इनके नेतृत्व में और आगे बढ़ने वाली है. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.”
हमारी पार्टी वंशवाद की राजनीति नहीं करती BJP President Election
भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने कहा, “हमारी पार्टी वंशवाद की राजनीति नहीं करती. हमारी पार्टी लोकतंत्र को मानती है. लोकतंत्र की वजह से, कार्यकर्ताओं को मेरिट के आधार पर चुना जाता है. वंशवाद की राजनीति में, सिर्फ परिवार के सदस्यों को ही चुना जाता है. हमारी पार्टी में, हर कार्यकर्ता को हमारे परिवार का हिस्सा माना जाता है.”
नितिन नबीन को दी बधाई
उन्होंने कहा कि नितिन नबीन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. इसमें किसी को कोई शक नहीं है. हम उनको जीत की बधाई देते हैं. भारतीय जनता पार्टी में ही कोई भी किसी पद पर बैठ सकता है. कार्यकर्ता को उनकी मेहनत के हिसाब से फल जरूर मिलता है. इसीलिए हमारे पार्टी के लोग एक साथ होकर काम कर रहे हैं और जनता को भी हमारे ऊपर विश्वास रहता है.
वह अपने कार्यकाल में पार्टी को और आगे ले जाएं
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “हम नितिन नबीन को शुभकामनाएं देते हैं. उम्मीद है कि वह हमारी भारतीय जनता पार्टी के एक मजबूत और काबिल राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. वह पटना के रहने वाले हैं, और हम उनके वोटर हैं, इसलिए हमें और भी ज्यादा खुशी हो रही है.” उन्होंने कहा कि हम उनको पहले ही बधाई देते हैं. वह अपने कार्यकाल में पार्टी को और आगे ले जाएं और भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ती रहे.
राजनीति में जश्न का सबसे बड़ा दिन है
भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा, “देखिए, यह भारत की राजनीति में जश्न का सबसे बड़ा दिन है कि एक आम कार्यकर्ता, एक बूथ कार्यकर्ता, दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहा है. उन्हें जो मौका दिया गया है, वह न सिर्फ हमारे देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक पल है.”

