नितिन नबीन ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा, संभालेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन मंगलवार को अपना पद संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ पार्टी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राष्ट्रीय पदाधिकारियों, राज्य इकाई के अध्यक्षों और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है.

श्री बंगला साहिब में Nitin Nabin ने टेका मत्था

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभालने से पहले नितिन नबीन ने दिल्ली के करोल बाग स्थित झंडेवालान देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में भी मत्था टेका. नवीन नबीन को मंगलवार को औपचारिक रूप से भाजपा का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा. इसके बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे. वह पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. पार्टी के इस सबसे बड़े पद पर पहुंचने वाले नितिन नबीन अब तक के सबसे कम उम्र के नेता हैं.

कल दाखिल किया नामांकन

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी से एकमात्र उम्मीदवार के रूप में नितिन नबीन ने नामांकन दाखिल किया. सोमवार को कई वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्रियों और अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने नितिन नबीन के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल कर संगठनात्मक एकजुटता का स्पष्ट संकेत दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं ने 45 साल के नवीन के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल किए.

नबीन के निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हो गया

एक आधिकारिक घोषणा में राष्ट्रीय रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और नाम वापस लेने की अवधि समाप्त होने के बाद सिर्फ एक नाम (नितिन नबीन) सामने आया. रिटर्निंग ऑफिसर ने पुष्टि की कि दोपहर 2 से 4 बजे के बीच नबीन के समर्थन में नामांकन पत्रों के 37 सेट प्राप्त हुए थे, जिनमें से सभी जांच के बाद वैध पाए गए. इससे नितिन नबीन के निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हो गया. इससे पहले, 14 दिसंबर 2025 को 45 वर्षीय नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, ऑफिस में की थी अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

Latest News

अमेरिकी झंडा लेकर ग्रीनलैंड पहुंच गए डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति ने शेयर की AI से बनी तस्वीर

Donald Trump visit Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीते कुछ हफ्तों से लगातार ग्रीनलैंड का राग अलाप रहे हैं,...

More Articles Like This