Bengaluru: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर दक्षिण कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के आरोप में एअर इंडिया एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ मोहम्मद अफ्फान अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिण कोरिया की 32 वर्षीय व्यवसायी महिला ने इसकी शिकायत हवाई अड्डे के अधिकारियों से की थी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे तलाशी के नाम पर गलत तरीके से छुआ और गले लगाया.
नवंबर में पर्यटक वीजा पर आई थी भारत
पीड़ित महिला ने बताया कि वह बीते साल नवंबर में पर्यटक वीजा पर भारत आई थी और सोमवार को अपने देश लौट रही थी. बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर CISF की तलाशी और आव्रजन प्रक्रिया के बाद एक व्यक्ति उसके पास आया. उसने खुद को हवाई अड्डे का कर्मचारी बताया और बोर्डिंग पास चेक किया. आरोपी ने महिला से कहा कि उनके चेक इन बैगेज में कोई समस्या है और दोबारा जांच करनी होगी.
पुरुष वॉशरूम के पास ले गया आरोपी
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की तलाशी (मैनुअल फ्रिस्किंग) लेने की बात कही. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पुरुष वॉशरूम के पास ले गया, जहां उसने मैनुअल तलाशी के नाम पर उसे कई बार गलत तरीके से छुआ. इसके बाद आरोपी ने महिला ने निजी अंगों को भी छुआ. महिला ने जब इस पर आपत्ति जताई तो उसने महिला को गले लगाया और धन्यवाद कहकर उन्हें जाने दिया.
CCTV फुटेज में महिला के आरोपों की पुष्टि
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जांच करने का अधिकार नहीं था. शक होने पर वह आव्रजन या CISF के कर्मियों को सूचित कर सकता था लेकिन उसे खुद तलाशी लेने या जांच करने का अधिकार नहीं है. साथ ही किसी महिला कर्मी द्वारा ही महिला की जांच की जा सकती है. पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें महिला के आरोपों की पुष्टि हो गई, जिसके बाद आरोपी 25 वर्षीय मोहम्मद अफ्फान अहमद को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 11 साल: पीएम मोदी बोले- बेटियां बना रही नए रिकॉर्ड

