US सुरक्षा व्यवस्था के बजाय चीन के साथ बढ़ा रहा रिश्ते, भडके ट्रंप ने दी कनाडा को चेतावनी!

Must Read

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर कड़ा हमला बोला है. ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा चीन के करीब गया तो चीन एक साल में ही उसे निगल सकता है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था के बजाय चीन के साथ रिश्ते बढ़ा रहा है. अमेरिका की कनाडा से विवाद की वजह है अमेरिका का गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा सिस्टम. ट्रंप इस सिस्टम को ग्रीनलैंड में लगाने की योजना बना रहे हैं.

यूरोप समेत कनाडा ने भी किया विरोध

ट्रंप का कहना है कि इससे कनाडा की भी सुरक्षा होगी लेकिन यूरोप समेत कनाडा ने भी इसका विरोध किया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि गोल्डन डोम कनाडा की भी रक्षा करेगा. इसके बावजूद कनाडा चीन के साथ व्यापार करने के फैसले ले रहा है. ट्रंप ने कहा कि चीन कनाडा के लिए खतरा बन सकता है. यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और कनाडा के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है.

कनाडा को इसके लिए होना चाहिए आभारी

हाल ही में दावोस में हुए 56वें विश्व आर्थिक मंच में कनाडा के प्रधानमं त्री मार्क कार्नी के बयान से यह तनाव और बढ़ा. दावोस सम्मेलन में ट्रंप ने कार्नी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कनाडा को अमेरिका से बहुत सी मुफ़्त सुविधाएं मिलती हैं. इसमें सुरक्षा भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि कनाडा को इसके लिए आभारी होना चाहिए. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कार्नी को देखा लेकिन वह आभारी नहीं लगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि कनाडा अमेरिका की वजह से ही जीवित है. यह बात याद रखना, मार्क, अगली बार जब तुम अपने बयान दोगे.

कनाडा अमेरिका की वजह से सुरक्षित

उन्होंने साफ कहा कि कनाडा अमेरिका की वजह से सुरक्षित है. साथ ही कहा कि गोल्डन डोम सिस्टम कनाडा की भी रक्षा करेगा. WEF के 56वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कार्नी की आलोचना की. ट्रंप का यह जवाब कार्नी के उस भाषण पर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया में बड़ी ताकतों के बीच टकराव बढ़ रहा है. कार्नी ने यह भी कहा था कि दबाव बनाने के लिए टैरिफ का इस्तेमाल ठीक नहीं है. इसे ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की रणनीति पर एक परोक्ष टिप्पणी माना गया.

इसे भी पढ़ें. Pro Wrestling League 2026: भारत एक्सप्रेस CMD उपेंद्र राय विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित

Latest News

UP Diwas: ‘भारत की धड़कन और आत्मा है यूपी’, अमित शाह बोले- भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदला

UP Diwas: यूपी दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल...

More Articles Like This