कोलकाता: मोमो फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोगो की मौत, कई कर्मी लापता

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलकाता: कोलकाता से दुखद खबर सामने आई है. महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में एक प्रसिद्ध मोमो फैक्ट्री और डेकोरेटर गोदाम में सोमवार को तड़के आग लग गई. गणतंत्र दिवस की सुबह आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका.

आग में घी का काम किया पाम आयल रसोई गैस सिलेंडरों ने

बताया गया है कि रविवार रात फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट का काम चल रहा था. इसी दौरान सोमवार को तड़के करीब चार बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं. फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में मौजूद पाम आयल (ताड़ का तेल) और रसोई गैस सिलेंडरों ने आग में घी का काम किया, जिससे धमाकों के साथ आग और विकराल हो गई. दमकल की 12 गाड़ियां और हाइड्रोलिक लैडर मौके पर हैं, लेकिन संकरी गलियों और भीषण धुएं के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

तीन लोगों के मौत की पुष्टि

आग की इस घटना में अब तक तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई कर्मचारियों के लापता होने की खबर है. हालांकि, पुलिस व दमकल विभाग की ओर से अभी लापता की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि 6 लोग लापता हैं.

परिजनों के मुताबिक, गेट बाहर से बंद था

इस त्रासदी में सबसे विचलित करने वाला पहलू सुरक्षा की भारी चूक है. लापता कर्मचारी पंकज हलदार के परिजनों के मुताबिक, रात 3:30 बजे पंकज ने फोन पर बताया था, “फैक्ट्री का मुख्य गेट में बाहर से ताला बंद है और हम दीवार तोड़कर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.” धुएं से घुटते कर्मचारियों की यह आखिरी पुकार प्रबंधन की संवेदनहीनता को उजागर करती है.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने ‘बाहर से ताला बंद’ होने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. यदि यह सच पाया जाता है, तो फैक्ट्री मालिकों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा. वर्तमान में फोरेंसिक टीम और रोबोटिक कैमरों की मदद से मलबे में लापता लोगों की तलाश की जा रही है.

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This