Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों को ले जा रहा एक विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में विमान में सवार सभी अजित पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई. विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की.
अधिकारी ने बताया
अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के अधिकारियों की एक टीम हादसे की जगह के लिए रवाना हो गई है. उन्होंने बताया कि हादसे के समय लियरजेट 45 विमान में कुल पांच लोग सवार थे. इनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो अन्य कर्मचारी (एक पीएसओ और एक अटेंडेंट) और दो क्रू सदस्य (पायलट इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल थे. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच पाया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह करीब पौने नौ बजे हादसे का शिकार हुआ. हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
मृतकों की हुई पहचान
विमान हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनकी पहचान अजित पवार (उप मुख्यमंत्री), विदीप जाधव (पीएसओ), कैप्टन सुमित कपूर (पायलट), कैप्टन संभवी पाठ और पिंकी माली (फ्लाइट अटेंडेंट) के रूप में हुई है.

