‘दक्षिण कोरिया के साथ टैरिफ विवाद पर कुछ समाधान निकालेंगे’, शुल्क बढ़ाने की धमकी के बाद बदले ट्रंप के सुर?

Must Read

Washington: भारत से व्यापार समझौते में पिछडने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब आक्रामक दिख रहे हैं. इसी बीच ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन दक्षिण कोरिया के साथ टैरिफ के मुद्दे पर कुछ समाधान निकालेगा. इससे पहले इसी हफ्ते ट्रंप ने एशियाई सहयोगी देश दक्षिण कोरिया पर रेसिप्रोकल टैरिफ और अन्य शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी. इससे पहले वेदा पार्टनर्स की को-फाउंडर हेनरीटा ट्रेज ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि इस साल ट्रेड डील करने में भारत, अमेरिका से आगे निकल गया है.

दक्षिण कोरिया डील नहीं बढ़ी आगे

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया डील आगे नहीं बढ़ी है. इससे वॉशिंगटन चिंतित व परेशान दिख रहा है. ट्रंप के इस ताजा बयान से सोल और वॉशिंगटन के बीच बातचीत की उम्मीदें बढ़ गई हैं. दोनों देशों के बीच फिर से व्यापार तनाव देखने को मिल रहा है. इस बीच दक्षिण कोरिया के उद्योग मंत्री किम जंग-क्वान के अमेरिका दौरे की उम्मीद है, जहां वे अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक से बातचीत करेंगे. यह जानकारी योनहाप न्यूज एजेंसी ने दी है.

क्या कोरिया पर टैरिफ बढ़ाएंगे?

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम दक्षिण कोरिया के साथ कुछ समाधान निकाल लेंगे. उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वे कोरिया पर टैरिफ बढ़ाएंगे? सोमवार को ट्रंप ने अचानक यह घोषणा की थी कि वे दक्षिण कोरिया पर पारस्परिक टैरिफ के साथ-साथ कार, लकड़ी और दवाइयों पर लगने वाला शुल्क 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर सकते हैं.

अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कोई प्रगति नहीं

ट्रंप ने इसके लिए सोल द्वारा व्यापार समझौते से जुड़े कानूनों को लागू करने में हो रही देरी को जिम्मेदार ठहराया था. मंगलवार को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने योनहाप न्यूज एजेंसी को बताया कि दक्षिण कोरिया ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में कोई प्रगति नहीं की है. जबकि अमेरिका ने समझौते के तहत टैरिफ कम किए थे.

दक्षिण कोरिया में चल रही जांचों को लेकर चिंता

जुलाई के अंत में हुए और कुछ महीनों बाद अंतिम रूप दिए गए इस समझौते के तहत दक्षिण कोरिया ने अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया था. इसके बदले में अमेरिका ने पारस्परिक टैरिफ को 25 से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया था. ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने की नई धमकी उस समय आई है जब अमेरिका को दक्षिण कोरिया में चल रही जांचों को लेकर चिंता है.

इसे भी पढ़ें. अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक, सभी सरकारी काम-काज बंद: CM फडणवीस

Latest News

Marathon in Ballia: फुल मैराथन में इथोपिया के फिरोनिशा, हॉफ में पंकज ने मारी बाजी

बलिया: द्वाबा के मालवीय पूर्व विधायक मैनेजर सिंह की जयंती पर आयोजित 42.195 किमी के फुल मैराथन में अफ्रीकी...

More Articles Like This