2025 में तबाही, 19 साल बाद होगा मुसलमानों का शासन…बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Baba Venga Predictions: जब भी भविष्‍यवाणियों की बात आती है तो एक नाम जिसकी सबसे ज्‍यादा चर्चा होती है वो है बाबा वेंगा. भविष्‍यवक्‍ताओं में शुमार नेत्रहीन बल्‍गेरयाई महिला वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा यानी बाबा वेंगा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणियां उनकी मौत के 28 साल बाद भी लोगों की उत्‍सुकता को जगा रही है. बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है.

बाबा वेंगा ने कई ऐसी भविष्यवाणियां की है जो आगे चलकर बिल्कुल सच हुई है. इसमें दूसरा विश्व युद्ध, चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना, चेकोस्लाविया और युगोस्लाविया के विघटन, स्टालिन की मौत की तारीख समेत कई ऐसी भविष्यवाणियां आगे चलकर सच सिद्ध हुई. ऐसे में अब लोग नए साल के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी जानना चाहते हैं.

जानें 2025 में बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि इस साल की शुरुआत में तबाही शुरू हो सकती है. बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी ने उनके अनुयायियों में और आम लोगों के बीच गंभीर चिंता पैदा कर दी है. बता दें कि बाबा वेंगा ने यूरोप में एक बड़े संघर्ष की भी भविष्यावाणी की है, जो साल 2025 तक महाद्वीप की एक बड़ी आबादी को तबाह कर देगा. यह भविष्यवाणी मौजूदा समय में चल रहे भू-राजनीतिक तनावों को देखते हुए विशेष रूप से चिंताजनक है.

2043 तक यूरोप पर होगा मुस्लिस शासन

इसके साथ ही बाबा वेंगा ने साल 2043 तक यूरोप को मुस्लिम शासन के अधीन होने की भविष्यवाणी की है.  इसके अलावा 2076 तक दुनियाभर में साम्यवादी शासन के आने की भविष्यवाणी की है.

कौन थीं भविष्यवक्ता बाबा वेंगा

बाबा वेंगा के नाम से जानी जाने वाली महिला का पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा गुशटेरोबा था, जिनका जन्म 1911 में हुआ था. 12 साल की उम्र में एक तुफान में फंसने के वजह से उनकी नेत्रहीन हो गईं. इसी घटना के बाद से कथित तौर पर उनमें पूर्वाभ्यास क्षमताओं का विकास हुआ. इसके बाद वह अपने द्वारा किए गए भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध हो गई. बाबा वेंगा ने अपना ज्यादातर जीवन बुल्गारिया में ही व्‍य‍तीत किया और उन्हें बाल्कन के नास्त्रेदमस के तौर पर जाना जाने लगा.

खुद की मृत्यु के बारे में की थी भविष्यवाणी

1990 में एक इंटरव्‍यू में बाबा वेंगा ने कथित तौर पर अपनी मृत्यु की भी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि उनका निधन 11 अगस्त, 1996 को होगा. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, बाबा वेंगा की मृत्यु ठीक 11 अगस्त को ही हुई. उनके निधन के बाद भी उनकी भविष्यवाणियों की विरासत कायम है.

ये भी पढ़ें :- Iran: जेल में बंद नोबल शांति पुरस्कार विजेता नर‍गिस अस्पताल में भर्ती, 9 हफ्ते से थीं बीमार

 

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This