दिल्ली में Rapido राइडर की शर्मनाक हरकत, महिला ने सिखाया सबक

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi Woman Rapido Viral Post: ऑनलाइन कैब और बाइक सेवाएं आम लोगों के सफर को आसान बनाती हैं, लेकिन कई बार यही सफर डरावना अनुभव भी बन सकता है. दिल्ली की एक महिला ने हाल ही में Reddit पर अपनी आपबीती साझा की, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. महिला का आरोप है कि एक रैपिडो राइडर ने रात के अंधेरे में उसे छूने की कोशिश की, लेकिन उसने हिम्मत दिखाकर ड्राइवर को तुरंत रोक दिया.

महिला का आरोप– राइडर ने जानबूझकर छूने की कोशिश की

महिला ने पोस्ट में लिखा, रात करीब 10:30 बजे उसने एक छोटी दूरी के लिए रैपिडो बुक की थी. बाइक चलने के दौरान उसे महसूस हुआ कि ड्राइवर बार-बार उसकी तरफ धक्का दे रहा है. शुरुआत में उसने इसे सामान्य समझा, लेकिन जैसे ही सड़क सुनसान हुई, राइडर ने उसे टच करने की कोशिश की. महिला ने तुरंत प्रतिक्रिया दी—उसका हाथ पकड़कर मरोड़ा और उसकी गर्दन दबा दी. इसके बाद ड्राइवर घबरा गया और बहाना बनाते हुए बोला कि वह सिर्फ अपनी पीठ खुजला रहा था. महिला ने पोस्ट में साफ लिखा कि यह हरकत जानबूझकर की गई थी.

‘करारा जवाब ही सही तरीका’

महिला ने बताया कि अगर उसे जल्दी न होती, तो शायद वह ड्राइवर को और सबक सिखाती. उसने मंजिल से लगभग दो किलोमीटर पहले ही बाइक छोड़ दी. पोस्ट के अंत में महिला ने लिखा—“अगर एक आदमी देर रात की राइड में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता, तो सोचिए औरतें कितनी असुरक्षित हैं. हमेशा सजग रहें और सुरक्षित रहें.”

Reddit पर लोगों की प्रतिक्रिया

  • r/delhi पेज पर शेयर की गई इस पोस्ट को अब तक 600 से ज्यादा अपवोट्स और 40 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं.
  • एक यूजर ने लिखा, “देर रात के कई रैपिडो ड्राइवर नशे में रहते हैं, इसलिए हमेशा कैब बुक करें और राइड डिटेल्स प्रियजनों से शेयर करें.”
  • दूसरे ने कहा, “दिल्ली में छेड़छाड़ आम समस्या है, अच्छा हुआ आपने तुरंत विरोध किया.”

सुरक्षा का सबक

यह घटना याद दिलाती है कि महिलाओं को न सिर्फ सतर्क रहना चाहिए, बल्कि किसी भी अनुचित हरकत का तुरंत विरोध करना भी ज़रूरी है. ऑनलाइन राइड बुक करते समय इन-ऐप सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल करना और राइड डिटेल्स भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर करना बेहद अहम है.
यह भी पढ़े: Ajab Gajab: आसमान में फूटा बिजली का तूफान, 10 मील लंबी चिंगारी ने चीर दिया अंधेरा! कैमरे में कैद हुआ खौफनाक नजारा

More Articles Like This

Exit mobile version